Rajasthan News: सीएम गहलोत ने केंद्र को लिखा पत्र, नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि प्रतापगढ़ और जालोर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार जल्द मंजूरी दे.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि प्रतापगढ़ और जालोर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी दी जाए. पत्र में उन्होंने ये भी मांग की है कि राजसमन्द जिले के लिए नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज हेतु प्रावधानों में आवश्यक संशोधन किया जाए. गहलोत ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है.
अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत ने मांडविया को पत्र लिखकर भारत सरकार के स्तर पर लंबित प्रतापगढ़ और जालोर जिला मुख्यालयों पर नवीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए प्रस्तावों को केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करने और योजना के प्रावधानों में राजसमन्द जिले के लिए शिथिलता प्रदान करने का अनुरोध किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि राजस्थान के प्रतापगढ़, जालोर और राजसमन्द जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज नहीं हैं.
Rajasthan: उत्तर पश्चिम रेलवे के 419 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा, खास है आधुनिक सिगनल प्रणाली
नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव हो मंजूर
मुख्यमंत्री ने पत्र में बताया कि प्रतापगढ़ और जालोर जिले का डीपीआर बनाकर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पास पहले ही भेज दिया गया था, लेकिन इन प्रस्तावों को अभी तक स्वीकृत नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री के अनुसार राजसमंद जिले में निजी क्षेत्र का एक मेडिकल कॉलेज पहले से ही होने के कारण केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के प्रावधान के अनुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित नहीं किया जा सकता है. राज्य सरकार केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के संबंधित प्रावधानों की समीक्षा कर आवश्यक संशोधन करने के लिए पहले भी कई पत्रों के माध्यम से आग्रह कर चुकी है. गहलोत ने कहा कि निजी मेडिकल कॉलेज में शुल्क अधिक होता है और प्रत्येक छात्र भारी भरकम फीस का भार वहन नहीं कर सकता.
दौसा में महिला से गैंगरेप और हत्या मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, लिफ्ट देकर की थी दरिंदगी
Source: IOCL






















