Kotputli Borewell: कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरबेल में गिरी 3 साल की बच्ची, 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Kotputli Borewell Rescue: राजस्थान के कोटपूतली के बड़ियाली में तीन साल की एक बच्ची बोरवेल में गिर गई. एसडीएम ब्रिजेश चौधरी ने बताया कि SDRF-NDRF और प्रशासन की टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं.

Kotputli Borewell News: राजस्थान के कोटपूतली के बड़ियाली में सोमवार (23 दिसंबर) को तीन साल की एक बच्ची बोरवेल में गिर गई. जानकारी के मुताबिक बोरवेल 700 फीट गहरा है, लेकिन बच्ची 150 फीट की गरराई में पिछले 18 घंटों से फंसी हुई है. बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं.
बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर को चेतना खेल रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वह बोरवेल में जा गिरी. वहीं घटना का पता चलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ से मदद ली है.
बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. बोरवेल में रस्सी के सहारे कैमरा भी डाला गया है, ताकि बच्ची की हरकत पर नजर रखी जा सके. सीसीटीवी फुटेज में वह मदद के लिए हाथ हिलाती दिख रही है. रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के 15 और एनडीआरएफ के 25 जवान शामिल हैं. साथ ही फायर ब्रिगेड, जेसीबी और नगर परिषद के 25 कर्मचारी घटनास्थल पर तैनात हैं.
VIDEO | A girl aged around three years fell into a borewell in the Kotputli-Behror district of Rajasthan, and the NDRF and SDRF have been deployed to rescue her from the 150-feet-deep borewell. Visuals from the rescue site.#RajasthanNews
— Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2024
(Full video available from PTI Videos… pic.twitter.com/nMvOrrNrHB
बच्ची की मां ने सरकार से की ये अपील
इसके अलावा कोटपूतली के एसपी, एएसपी, डीएसपी और तीन थानों के थानाधिकारी सहित 40 पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं. साथ ही घटनास्थल पर सीएमएचओ, बीसीएमएचओ, पीडियाट्रिशियन और एनेस्थीसिया के विभागाध्यक्ष सहित 19 नर्सिंगकर्मी भी मौजूद हैं. वहीं बच्ची की मां ढोली देवी रेत हुए कहा, "मैं सरकार से मेरी लड़की को बचाने की अपील करती हूं."
एसडीएम ब्रिजेश चौधरी ने बताया, "एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं. एनडीआरएफ टीम के बचाव उपकरण बच्ची तक पहुंच गए हैं और वे उसे बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं." वहीं एसडीआरएफ एसआई रवि कुमार ने कहा, "हम बच्ची तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसके आसपास बहुत सारी मिट्टी होने के कारण हम अभी तक उस तक नहीं पहुंच पाए हैं. हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं."
Source: IOCL






















