Jaipur: पीएम मोदी ने जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ पी चाय, दुकानदार ने कहा- 'हम उनसे पैसे...'
Pm Modi In Jaipur: पीएम नरेंद्र मोदी ने हवामहल के पास साहू चाय वाले के यहां फ़्रांस के राष्ट्रपति के साथ चाय पिया है. साहू चाय वाले की दुकान 1968 से चल रही है.

PM Narendra Modi Take Tea: देश के पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार (25 जनवरी) को फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर में आये थे. इस दौरान कई कार्यक्रम उनके साथ हुए. हवामहल के पास उन्होंने साहू चाय वाले के यहां चाय पी. साहू चाय वाले संजय साहू ने बताया कि हमारे भाई अनिल साहू ने चाय बनाई थी. साहू चाय वाले ने बताया कि चाय बढ़िया थी. पीएम ने तारीफ की है. क्या पीएम ने पैसा दिया तो इस सवाल के जवाब में संजय ने कहा प्रधानमंत्री ने देश को राम मंदिर दिया है तो हम कैसे पीएम से चाय का पैसा ले सकते है. वो हमारे मेहमान थे. पीएम देश को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. हमे उन्हें चाय पिलाकर अच्छा लगा है. यहां इसके पहले भी कई बार दिग्गज नेताओं ने चाय पी है.
1968 से चल रही दुकान
साहू चाय वाले की दुकान 1968 से चल रही है. जयपुर की चारदीवारी के चौड़ा रास्ता बाजार में यह दुकान है. इस दुकान पर सुबह 5 बजे से चाय मिलने लगती है. हर समय और हर मौसम में यहां चाय तैयार रहती है. सुबह से रात तक साहू की चाय तैयार रहती है. यहां पर सुबह-सुबह गोविन्द देव मन्दिर में दर्शन करने के बाद भक्त चाय पीते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ जयपुर में पी जाए. @EmmanuelMacron @narendramodi pic.twitter.com/ZTTqfoEMwU
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) January 25, 2024
इन दिग्गजों ने पी है चाय
चौड़ा रास्ता में साहू चाय वाले की दुकान है. एक छोटी सी दुकान है. जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी जब गुजरात में तीसरी बार CM थे तब साहू समाज के एक कार्यक्रम में जयपुर आए थे और यहां की चाय का स्वाद लिया था. संजय ने बताया कि इस दुकान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और बीजेपी के कई दिग्गज नेता आ चुके हैं. इतना ही नहीं कई सेलिब्रिटीज ने इनकी चाय का स्वाद चखा है. जैसे धर्मेंद्र, संजय दत्त, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, डैनी जैसे दिग्गज अभिनेता भी यहां की चाय पी चुके हैं. इसलिए इस दुकान के चाय की कहानी ही अलग है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान की झांकी में कर्तव्य पथ पर दिखेगी संस्कृति की झलक, थीम है 'पधारो म्हारे देश'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















