Rajasthan News: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने 'नीलकंठ' से क्यों की पीएम मोदी की तुलना, रामराज्य पर कही ये बात
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने उनकी तुलना नीलकंठ से कर दी.

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में आज पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने एक जनसभा को सम्बोधित किया. जहां पर अजमेर मडंल (ajmer jansabha) के सभी जिलों से लोग आये थे. वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (bjp president cp joshi) ने मंच से एक तरफ जहां बिना नाम लिए राजस्थान की सरकार पर तंज कसे तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा किये गए 9 साल में कार्यों को भी गिनाया. यहां तक उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना नीलकंठ से कर दी.
सीपी जोशी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की बात कही तो वहीं नई दिल्ली में संसद भवन के उद्घाटन को भी जिक्र किया. सिलसिलेवार उन्होंने हर बात और केंद्र सरकार के काम को गिनाया. जोशी ने कहा कि अजमेर से 135 किमी दूर एक सरकार है, जिसे उखाड़ फेंकना है. सीपी जोशी ने पीएम मोदी की तुलना नीलकंठ से कर डाली और कहा कि 9 साल में लोगों को रामराज्य की अनुभूति हो रही है.
'पीएम के कार्यों से कुछ लोगों पीड़ा'
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यहां से 135 किमी दूर एक ऐसी 'मुगलिया सोच' की सरकार है, जिसको उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो ऐतिहासिक काम हुए हैं, उससे कुछ लोगों को पीड़ा ऐसी है कि कोई जहर उगलते हैं, तो उस जहर को भी आप नीलकण्ठ बनकर इस आजादी के अमृत महोत्सव में इस मां भारती को परम् वैभव पर पहुंचाने के लिए रात दिन काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अजमेर में मानो जैसे महाकुम्भ बन गया हो.
https://twitter.com/PandeyKumar313/status/1663899154119290881?t=QXEd1dJlFkC3F3qdZFb6Fg&s=19
संसद से लेकर अयोध्या मंदिर तक
सीपी जोशी ने इस दौरान संसद भवन के उद्घाटन से लेकर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की बातें कही. उन्होंने कहा कि संसद भवन के दोनों सदनों का राजस्थान के ओम बिरला और जगदीप धनखड़ बेहतरीन संचालन कर रहे. उन्होंने अर्जुन राम मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्री बनाये जाने को भी ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास और लोग रामराज्य की अनुभिति कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL






















