Pali News: पाली के रहवासी इलाके में घुसा भूखा-प्यासा तेंदुआ, सात लोगों को किया घायल, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा
Pali: भीषण गर्मी में इंसान के साथ-साथ जानवरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पाली के रहवासी इलाके में एक तेंदुआ घुस आया. तेंदुए ने सात लोगों को घायल किया है.

Rajsamand News: भीषण गर्मी का दौर जारी है. मानों जैसे आसमान से आग बरस रही हो. गर्मी अब कहर बरपाने लग चुकी है. जिसके चलते पानी की किल्लत हो रही है. इस गर्मी के दौर में नदी, नाले, बावड़ी और तालाब सभी सुख चुके हैं. ऐसे में जंगली जानवर भी भूखे-प्यासे, खाना-पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं.
मचा हड़कंप
आज सुबह पाली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक भूखा प्यासा तेंदुआ आबादी क्षेत्र में आ गया. जिसको देखकर हड़कंप मच गया. तेंदुए ने एक मकान में घुसकर परिवार के 5 लोगों पर हमला कर दिया. हाथ, पैर और कान तक चबा गया. चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग लाठियां लेकर तेंदुए के पीछे भागने लगे और पीटकर उसे चोटिल कर दिया.
कई लोगों पर किया हमला
एसीएफ अमित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गांव की आबादी क्षेत्र में आज सुबह एक तेंदुआ घुस आया था. उसने पांच लोगों पर हमला किया. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को राजसमंद से भेजा गया. तेंदुए के हमले में करीब 7 लोग घायल हुए हैं. घटना आज सुबह करीब 4:00 बजे की है. खाने की तलाश में तेंदुआ भूखा प्यासा कोटड़ी गांव आ गया.
तेंदुए को पकड़ा गया
गांव में आकर तेंदुआ कच्चे मकान में घुस गया. घर के अंदर परिवार के लोग सो रहे थे. तेंदुए ने हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया. तेंदुए ने किसी के हाथ को तो किसी के पैर पर काट लिया. लोगों के चिल्लाने पर तेंदुआ निकट के बाड़े में जाकर छिप गया. ग्रामीण लोग घबरा गए. सूचना पर राजसमंद से रेस्क्यू टीम पहुंची और तेंदुए को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















