New Year 2023: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उदयपुर बना लाखों लोगों की पसंद, सभी होटल बुक, जानें वजह
Udaipur Tourism: इस बार किसी प्रकार की कोई पाबन्दी नहीं है इसलिए लगातार पर्यटक आते जा रहे हैं. शिल्प ग्राम मेले में 5 दिन में अब तक सबसे ज्यादा 40 हजार पर्यटक पहुंचे.

Rajasthan Tourism: देशभर में अभी छुट्टियों का माहौल है और इन छुट्टियों में लोग अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के लिए जा रहे हैं. ऐसे में विश्व प्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर की बात करें तो यहां रिकॉर्डतोड़ पर्यटक पहुंचे. पिछले 5 दिन की बात करे तो करीब 40 हजार से ज्यादा पर्यटक आए है. अकेले शिलोग्राम मेले में 40 हजार लोग आए जिसमें स्थानीय भी थे. यहीं नहीं इससे उदयपुर में व्यापारियों को लाखों रुपए की कमाई हुई है. अभी न्यू ईयर में 4 दिन दिन हैं और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
शिल्पग्राम में कैसे पहुंचे इतने पर्यटक
शिल्पग्राम मेला राजस्थान में सिर्फ उदयपुर में ही होता है क्योंकि यहां अलग से एक शिल्प का गांव बसा हुआ है. पिछले साल कोरोना की पाबंदियों के कारण यहां लिमिटेड लोगों को प्रवेश दिया गया था. यहीं नहीं जो नृत्य कार्यक्रम अभी खुले में हो रहे हैं वह शिल्पग्राम के ही पास बंद दर्पण सभागार में हुए थे. इसलिए यहां शुरुआत के 5 दिनों में करीब 27 हजार पर्यटक ही पहुंचे थे.
साथ ही इस बार किसी प्रकार की कोई पाबन्दी नहीं है इसलिए लगातार पर्यटक आते जा रहे हैं. पर्यटकों की संख्या की बात करें तो उदयपुर स्थिति सिटी पैलेस में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. यहां गत रविवार को एक ही दिन में करीब 13 हजार पर्यटक पहुंचे. यहां सिर्फ इंडियन ही नहीं, विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में आए हैं.
अभी 4 दिन हैं और 80% होटल बुक
उदयपुर के लिए हर साल दिसंबर माह के यह 10 दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन इस साल कुछ खास है. इसके पीछे कारण है कि लगातार उदयपुर में बड़े-बड़े कार्यक्रम हुए जिससे विश्व पटल में उदयपुर का काफी नाम हुआ है. हाल ही में G-20 शेरपा सम्मेलन हुआ था. इन्हीं कारणों से पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
अभी न्यू ईयर में 4 दिन बाकी हैं. इसके लिए उदयपुर में 80% होटल-रिसोर्ट बुक हो चुके हैं. यहीं नहीं अभी पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां सबसे ज्यादा दिल्ली और गुजरात से पर्यटक आ रहे हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से लेकर साउथ से भी पर्यटक आ रहे हैं. इसलिए पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी.
Rajasthan: राजस्थान सरकार की MSEFC योजना व्यापार करने के लिए है लाभकारी, जानिए इसकी खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















