Rajasthan: राजस्थान बीजेपी के 'बॉस' का नाम लगभग तय! सतीश पूनिया को जनाक्रोश यात्रा ने दिलाई बढ़त
Rajasthan BJP President: बीजेपी अध्यक्ष का संकेत पिछले दिनों ही अरुण सिंह और तरुण चुघ ने दिए थे. हरी झंडी मिलने के बाद नाम पर लगभग मुहर लग चुकी है. कल अलवर दौरे पर पूनिया आ रहे हैं.

Rajasthan Politics: राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) के नाम पर सस्पेंस खत्म हो गया है. जेपी नड्डा को मिले एक्सटेंशन के बाद अब सतीश पूनिया (Satish Poonia) के नाम पर मुहर लगभग लग चुकी है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने सतीश पूनिया के काम पर भरोसा और विश्वास जताया है. राजस्थान में जन आक्रोश रथ यात्रा को केंद्रीय नेतृत्व ने सफल माना है. विधान सभा चुनाव (Assembly Election) से पहले राजस्थान बीजेपी में कोई बदलाव न किये जाने के बड़े संकेत भी आ रहे हैं. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meeting) में सतीश पूनिया ने राजस्थान इकाई के 200 विधानसभा क्षेत्रों में की गई जन आक्रोश यात्रा का प्रजेंटेशन भी रखा है. कल अलवर में पूनिया लोगों से संवाद भी करेंगे.
कल अलवर दौरे पर आ रहे सतीश पूनिया
जानकारी के अनुसार सतीश पूनिया 18 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अलवर जिले में मनसा चैक, टपूकडा, टपूकडा बस स्टैंड, तिजारा, शाबादी ग्राम, चिकानी, टेल्को सर्किल, नमन होटल, हनुमान सर्किल पर अभिनंदन कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं और आमजन से संवाद करेंगे. दोपहर 1215 बजे मालाखेडा के झारेडा गांव में स्वर्गीय पुन्याराम जाटव और स्वर्गीय भगवानी देवी जाटव की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1:30 बजे अलवर बीजेपी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे.
9 राज्यों के अध्यक्षों ने पेश किया प्रजेंटेशन
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजस्थान सहित सभी 9 राज्यों के बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों ने राज्य इकाइयों का प्रजेंटेशन पेश किया. जेपी नड्डा ने अध्यक्षीय संबोधन में भी बीजेपी राजस्थान की जन आक्रोश यात्रा का जिक्र किया और प्रदेश इकाई और प्रदेश नेतृत्व को बधाई भी दी. सारी बातें पूनिया के पक्ष में जाती हुई दिखाई दे रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























