'पश्चिमी राजस्थान के हर खेत तक पहुंचेगा सिंधु नदी का पानी', केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले
Rajasthan News: राजस्थान के मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा सिंधु जल संधि अब अपने पुराने स्वरूप में लागू नहीं होगी. 2047 में जब भारत विकसित राष्ट्र बनेगा, तब पश्चिमी राजस्थान की एक इंच जमीन भी सूखी नहीं रहेगी.

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रतकुडिया में कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सिंधु नदी का पानी पश्चिमी राजस्थान के हर खेत तक पहुंचेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली सिंधु जल संधि अब पुराने स्वरूप में लागू नहीं होगी.
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यक्रम के बाद चौधरी गुल्लाराम स्टेडियम सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस मौके पर पूर्व सांसद रामनारायण डूडी के साथ चौधरी गुल्लाराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
आजादी के 13 साल बाद तक लटका रहा 6 नदियों का बंटवारा- शेखावत
अपने संबोधन में शेखावत ने कहा कि आजादी के बाद 13 साल तक छह नदियों का बंटवारा लटका रहा, लेकिन अंततः तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एक ऐसा समझौता किया, जिसमें 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को सौंप दिया गया. रावी, व्यास और सतलुज भारत को मिलीं, जबकि सिंधु, चिनाब और झेलम पाकिस्तान को दी गईं.
उन्होंने इसे किसानों के भविष्य के साथ अन्याय बताया और कहा कि यह दुनिया की एकमात्र संधि थी, जिसमें विश्व बैंक को स्थायी मध्यस्थ बना दिया गया.
खून और पानी साथ नहीं बह सकते- शेखावत
शेखावत ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा था कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते. उन्होंने दावा किया कि जब भारत को चार गुना पानी मिलेगा, तब पश्चिमी राजस्थान- जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और पाली के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचेगा.
2047 तक विकसित भारत का सपना
शेखावत ने कहा कि वर्ष 2047 में जब भारत विकसित राष्ट्र बनेगा, तब पश्चिमी राजस्थान की एक इंच जमीन भी सूखी नहीं रहेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक और सामरिक ताकत पर भी प्रकाश डाला.
देश के विकास में बड़ा कदम हैं PM की मजबूत नीतियां- शेखावत
उन्होंने कहा कि 2014 में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन अब चौथे स्थान पर है और जल्द ही तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. शेखावत ने इसे प्रधानमंत्री की मजबूत नीतियां और देश के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया.
Source: IOCL






















