Mangarh Dham: CM अशोक गहलोत बोले- 'यह गांधी का देश, इसलिए पीएम मोदी को विदेशों में मिलता है सम्मान'
CM Ashok Gehlot: सीएम गहलोत ने कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्ताव रखा था कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करना चाहिए, क्योंकि देश के इतिहास में आदिवासियों का बड़ा योगदान है.

CM Ashok Gehlot Praises PM Modi: राजस्थान के मानगढ़ धाम में आयोजित 'मानगढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम' में सीएम अशोक गहलोत ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की. सीएम गहलोत ने सबसे पहले पीएम का स्वागत किया और कहा कि पीएम जब भी दूसरे देशों में जाते हैं, तो उन्हें सम्मान मिलता है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि विदेशों में पीएम को यह सम्मान इसलिए मिलता है, क्योंकि वह जिस देश के प्रधानमंत्री हैं, वह महात्मा गांधी का देश है. वह देश, जहां लोकतंत्र की जड़े मजबूत और गहरी हैं. 70 साल के बाद भी जहां लोकतंत्र जिंदा है. दूसरे देशों में लोग सोचकर गर्व करते हैं कि ऐसे देश के प्रधानमंत्री हमारे मुल्क में आ रहे हैं.
स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों की भागीदारी महान: सीएम गहलोत
वहीं, आदिवासियों के लिए सीएम गहलोत ने कहा कि मेवाड़ की धरती का अपना इतिहास रहा है. मानगढ़ धाम ने जो इतिहास रचा है, वह स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है. आदिवासियों ने स्वतंत्रता के लिए बहुत संघर्ष किया. आदिवासियों ने आगे बढ़कर अंग्रेजों से लोगा लिया और हजारों शहीद हुए. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आदिवासियों का इतिहास महान है. जितनी खोज की जाए, उतनी नई कहानियां मिलेंगी. गुलामी की जंजीरों से मुक्त होने के लिए आदिवासियों ने बहुत कुछ किया.
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि देश के हर कोने में आजादी की जंग के दौरान आदिवासियों का बड़ा योगदान रहा. इसलिए वह चाहते हैं कि मानगढ़ स्मारक को भी आगे की पीढ़ियां वैसे ही जानें, जैसे जलियांवाला बाग की कहानी जानती हैं. मानगढ़ धाम की भी अपनी पहचान बननी चाहिए. दुनिया को यह पता होना चाहिए कि आदिवासी समाज किसी से पीछे नहीं रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























