जालौर में मूर्ति के भाव पर मचा बवाल, लाठी-डंडे चले, जमकर हुआ हंगामा
Jalore News: राजस्थान के जालौर जिले के आहोर में मूर्ति के भाव को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग घायल हुए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया और मूर्तियों को तोड़ा.

राजस्थान के जालौर जिले के आहोर कस्बे में मूर्ति के भाव को लेकर मूर्ति बेचने वाले दो पक्षों में आपसी मारपीट की घटना सामने आई है. जिसमें मूर्ति बेचने के दौरान दोनों पक्षों में भाव को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से शुरू कर दी.
मारपीट के साथ साथ मूर्तियां फेंकते हुए जमकर एक दूसरे पर हमला और मारपीट की और मूर्तियों की तोड़फोड़ हुई. मारपीट की घटना के दौरान तीन लोग घायल हो गए. घटना के दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल
दरअसल मामला कल शाम का बताया जा रहा है जिसमें आहोर कस्बे के खालसा बस स्टैंड के पास रात में मूर्ति बेचने के भाव को लेकर दो पक्षों में आपसी कहासुनी हुई, इसके बाद लाठी डंडों से मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पक्ष की मूर्तियों में तोड़फोड़ की साथी लाठी डंडों से जमकर मारपीट की गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस को दी है रिपोर्ट
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घायलों को राजकीय अस्पताल आहोर लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई है. दोनों पक्षों के बीच हुई इस मारपीट की घटना के संबंध में एक दूसरे पक्ष पर परस्पर मारपीट और तोड़फोड़ करने की घटना के संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है.
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है इधर घटना के बाद कल रात से ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उप निरीक्षक नरपत सिंह चंपावत में बताया कि कल शाम को बस स्टैंड के पास दो गुटों में मारपीट की सूचना मिली थी. जिस पर कांस्टेबल अस्पताल भेजा इसके बाद दोनों पक्षों के पर्चा बयान दर्ज किए गए है, दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















