ETG Survey: BJP को बहुमत या इंडिया गठबंधन देगा टक्कर? राजस्थान लोकसभा चुनाव में किसे क्या मिलेगा? जानें जनता की राय
Times Now ETG Survey: राजस्थान की जनता ये जानने के लिए उत्सुक है कि यहां की 25 लोकसभा पर परिणाम क्या होंगे. लोकसभा चुनाव में ये फैसला होगा कि इन सीटों पर बीजेपी काबिज होगी या इंडिया गठबंधन?

Lok Sabha Election 2024: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. चुनाव आयोग किसी भी समय तारीखों की घोषणा कर सकता है. ऐसे में सभी सियासी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. मौजूदा समय में राजस्थान की 25 में से 24 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा है, जबकि एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक (Rashtriya Loktantrik Party) पाार्टी के पास है, जिसने साल 2019 में बीजेपी को ही समर्थन दिया था. इस बीच टाइम्स नाउ ईटीजी ने लोकसभा चुनाव से पहले एक सर्वे किया है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
भगवा दल को मिल सकती है 24 सीटों पर जीत
बीजेपी इस बार राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतने की कोशिश में है. वहीं बीजेपी के मिशन 25 को विफल करने की कोशिश में केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीजेपी से दूर हुए दो बागी भी हैं. फिलहाल प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. इसी बीच रिसर्च सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में भगवा दल को 25 में से 24 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को 0-1 सीट पर जीत मिल सकती है. अन्य का तो प्रदेश में खाता खुलता भी नहीं दिख रहा है.
बीजेपी ने राजस्थान में 15 उम्मीदवार किए तय
इस बार कहा जा रहा है कि आरएलपी कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन कर सकती है. हालांकि कांग्रेस के भीतर इसका विरोध किया जा रहा है. चर्चा ये भी है कि, आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवील (Hanuman Beniwal) ने कांग्रेस से दो सीटों की मांग की है. राजस्थान में इस बार बीजेपी का मिशन 25 है. बीजेपी ने राजस्थान की 25 में से 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिये हैं, जबकि 10 सीटों पर अभी फैसला नहीं हुआ है. दूसरी ओर कांग्रेस ने अभी राजस्थान में उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: अशोक गहलोत और सचिन पायलट नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? दिग्गजों की उम्मीदवारी पर सस्पेंस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















