JEE Mains 2024: जेईई मेन में रिकॉर्ड स्टूडेंट्स ने किया आवेदन, लास्ट डेट 4 दिसंबर, कब से कब तक करा सकेंगे करेक्शन?
JEE Mains 2024 Registration: जेईई मेन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स की मांग पर एनटीए आवेदन में सुधार के लिए अवसर देगा. इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई. स्टूडेंट्स 4 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Kota News: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन के दौरान इस साल स्टूडेंट्स का उत्साह देखते ही बन रहा है. जेईई-मेन के लिए रोजाना हजारों स्टूडेंट्स आवेदन करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. अब तक 13 लाख 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल बीते साल के मुकाबले जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए 4 लाख 60 हजार स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहुजा ने बताया कि साल 2023 में कुल 8 लाख 60 हजार स्टूडेंट्स ने जनवरी सेशन के लिए आवेदन किया था. स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या को देखकर एनटीए द्वारा जेईई मेन जनवरी सेशन की आवेदन की अंतिम तिथि को 4 दिसंबर को रात्रि 9 बजे तक कर दिया गया है. ऐसे में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 13 लाख 50 हजार तक पहुंच सकती है. आवेदन में स्टूडेंट्स की संख्या में बढ़ोत्तरी का प्रमुख कारण इस साल जेईई मेन की तिथियों को स्टूडेंट्स को चार माह पूर्व बताना है. परीक्षा की पहले निर्धारित तिथि को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट्स सुनियोजित ढंग से जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा की तैयारी जुट गए हैं.
स्टूडेंट्स 6 से 8 दिसंबर में कर सकेंगे करेक्शन
नए सुधारों बारे में बताते हुए एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा स्टूडेंट्स की मांग पर जेईई मेन आवेदन में हुई गलतियों में सुधार के लिए करेक्शन का अवसर दिया है. स्टूडेंट्स 6 से 8 दिसंबर के मध्य आवेदन में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं. स्टूडेंट्स आवेदन में हुई किन गलतियों में सुधार कर सकते हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं है. ऐसे में स्टूडेंट्स को करेक्शन विंडो का इंतजार करना होगा. करेक्शन का यह पहला एवं अंतिम अवसर रहेगा.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
Source: IOCL





















