राजस्थान: किशनगढ़ में दो ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी आग, 2 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत
Kishangarh Accident News: ये हादसा किशनगढ़-जयपुर रोड नसीराबाद पुलिया के पास हुआ जहा, दो ट्रेलर आपस में टकरा गए. टक्कर होते ही ट्रेलर में आग लग गई और दो लोग बुरी तरह से झुलस गए.

Rajasthan News: राजस्थान के किशनगढ़ के नसीराबाद पुल के पास बुधवार (29 जनवरी) को दो ट्रेलरों की टक्कर के बाद आग लग गई. इस भीषण हादसे में दो लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई.
ये हादसा किशनगढ़-जयपुर रोड नसीराबाद पुलिया के पास हुआ जहा, दो ट्रेलर आपस में टकरा गए. टक्कर होते ही ट्रेलर में आग लग गई और दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया.
Ajmer, Rajasthan: A severe fire broke out near Nasirabad Bridge in Kishangarh following a collision between two trailers. Reports indicate that two people were burnt alive pic.twitter.com/PqkCWEOsqD
— IANS (@ians_india) January 29, 2025
कई किलोमीटर लगा लंबा जाम
वहीं एक्सीडेंट के बाद मौके पर कई किलोमीटर दूर तक लंबा जाम लग गया. आगजनी की घटना होने से मची अफरा तफरी मच गई. भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने किया हलका बल प्रयोग किया. पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात किया गया. वहीं अब जाम को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL






















