रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर भड़के करणी सेना के राज शेखावत, बोले- 'वो निर्लज्ज जहां दिखे वहीं...'
Ranveer Allahbadia India's Got Latent Video: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया आपत्तिजनक बयानों के चलते विवादों में घिरे हैं. करणी सेना के राज शेखावत ने कहा है कि इस तरह के बयान अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

Raj Shekhawat on Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया अपने आपत्तिजनक बयान की वजह से लगातार नई मुश्किलों में पड़ते दिख रहे हैं. सरकार और पुलिस तो उन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ही रही है, अब करणी सेना की ओर से भी उन्हें धमकी मिली है. यूट्यूब पर कमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में अश्लील बात करने के चलते आलोचनाओं से घिरे रणवीर इलाहाबादिया को अब करणी सेना अध्यक्ष राज शेखावत ने 'निर्लज्ज कलयुगी कपूत' बताया है और अपने सैनिकों से कहा है कि वह जहां भी दिखे, उसकी कुटाई कर दो.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर कर राज शेखावत ने कहा, "अभी-अभी मेरे संज्ञान में आया है कि एक निर्लज्ज कलयुगी कपूत यूट्यूबर द्वारा माता-पिता को संबोधित करते हुए असभ्य, निंदनीय और अश्लील टिप्पणी की गई है. सालों से हम देखते आ रहे हैं कि मनोरंजन के नाम पर और विचारों की अभिव्यक्ति के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है. यह अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
माता पिता पर अश्लील निंदनीय टिप्पणी करने वाले असभ्य निर्लज कलयुगी कपूत जहा मिले करणी सैनिक इसकी भरपूर कुटाई करे। अब मनोरंजन एवं विचारो की अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर अश्लीलता परोसने वालो को एवं हमारे धार्मिक ग्रंथों, देवी देवताओं एवं महापुरुषों पर निंदनीय टिप्पणी करने बालो को… pic.twitter.com/PDqvCUzFoJ
— Dr Raj Shekhawat (@IAMRAJSHEKHAWAT) February 11, 2025
'भय बिन प्रीत न होए'- राज शेखावत
इसी के साथ करणी सेना अध्यक्ष राज शेखावत ने अपने करणी सैनिकों को एक बड़ा आदेश दिया है. उन्होंने कहा, "मैं क्षत्रीय करणी सेना का संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत, समस्त सैनिकों को आदेश देता हूं कि जहां कहीं यह निर्लज्ज कलयुगी कपूत आपको दिखाई दे, उसकी कुटाई आपको करनी है. अब एकमात्र यही विकल्प बचा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें. भय बिन प्रीत न होए गोपाला. हो जाओ तैयार और जहां मिले वहां ठोक के कुटाई करो."
गौरतलब है कि समय रैना का इंडियाज गॉट लेटेंट शो अब विवादों के घेरे में घिर गया है. रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा के अश्लील बयानों के बाद से ही शो और उसके सभी जज पर पुलिस की कार्रवाई चल रही है. इस मामले में अब तक 6-7 लोगों के बयान दर्ज कराए जा चुके हैं. आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा का भी बयान ले लिया गया है. समय रैना ने यूट्यूब से सभी एपिसोड भी डिलीट कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: अब अजमेर में बदला गया इस स्मारक और झील का नाम, BJP बोली- 'ये सब गुलामी के प्रतीक थे'
Source: IOCL






















