जोधपुर में बारिश बनी आफत! बिलाड़ा में ताश के पत्तों की तरह गिरी दुकान
Jodhpur News: इससे पहले जोधपुर के पावटा पोलो क्षेत्र में भी एक पुराने मकान की दीवार गिरने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. वहीं, महामंदिर क्षेत्र के मसाणिया गेट इलाके में भी एक मकान गिर चुका है.

सावन का महीना जहां एक ओर गर्मी से राहत लेकर आया है, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश शहरवासियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. जोधपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जर्जर मकानों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला जोधपुर जिले के बिलाड़ा कस्बे का है, जहां दो दिन पहले एक पुरानी दुकान बारिश के चलते अचानक भरभराकर गिर गई.
यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकान ताश के पत्तों की तरह ढह जाती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
View this post on Instagram
पहले भी गिर चुका मकान
इससे पहले जोधपुर के पावटा पोलो क्षेत्र में भी एक पुराने मकान की दीवार गिरने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. वहीं, महामंदिर क्षेत्र के मसाणिया गेट इलाके में भी एक मकान गिर चुका है. लगातार आ रहीं ऐसी घटनाओं से साफ है कि शहर और ग्रामीण इलाकों में कई मकान अब जीवन के लिए खतरा बन चुके हैं.
'सिर्फ नोटिस थमाकर चला जाता है प्रशासन'
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम और प्रशासन केवल नोटिस थमाकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ले रहे हैं. कई मकान ऐसे हैं जिन्हें खतरनाक घोषित कर नोटिस दिया गया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
प्रशासन की अपील
वहीं प्रशासन ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शहरवासियों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में जर्जर और पुराने मकानों से दूर रहें और किसी भी खतरे की आशंका होने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें.
स्थानीय नागरिकों की चिंता
स्थानीय निवासी अब प्रशासन से यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही उचित कार्रवाई होगी? शहर में सैकड़ों जर्जर भवन आज भी आबाद हैं, जो कभी भी किसी अनहोनी का कारण बन सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























