Rajasthan Politics: बीजेपी का गहलोत सरकार पर निशाना- करोड़ों की होर्डिंग लगा रहे, विकास की कोई फिक्र नहीं
Jodhpur News: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आज 1 दिन के दौरे पर जोधपुर रहे. उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. राठौड़ ने राहुल गांधी के मंदिर, जनेऊ पर सवाल भी उठाए.

Jodhpur News: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आज 1 दिन के दौरे पर जोधपुर रहे. जोधपुर के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मीडिया से रुबरु हुए राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश और खासकर जोधपुर के साथ धोखा किया है. राजस्थान में पुलिस आए दिन पीटती रहती है. राहुल गांधी के मंदिर जाने और जनेऊ पहनने पर उन्होंने कहा, "हमने तो कभी नहीं कहा कि आप हिंदू नहीं हैं." बाड़मेर के आरटीआई एक्टिविस्ट पर हुए जानलेवा हमले को लेकर राठौड़ ने सरकार और पुलिस की कार्यशैली को घेरा.
हमने तो नहीं कहा राहुल हिंदू नहीं हैं- राठौड़
राहुल गांधी के हिंदू, हिंदुत्व और हिंदूवादी बयान पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद ही मंदिर जा रहे हैं, खुद ही जनेऊ पहन रहे हैं और खुद को हिंदू बता रहे हैं. ऐसा हमने तो कभी नहीं कहा कि राहुल हिंदू नहीं हैं. लेकिन उनके हिंदुत्व पर उठाए मुद्दे की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हिंदू, हिंदुत्व और हिंदूवादी जीवन जीने की शैली है. इसको किसी आतंकवादी संगठन के नाम से तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने दावा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस साफ हो जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 साल बेमिसाल दिखाने के लिए 120 करोड़ रुपए खर्च कर होर्डिंग लगा रहे हैं.

उपनेता प्रतिपक्ष का गहलोत सरकार पर हमला
गहलोत सरकार ने जोधपुर के विकास पर 40 काम बताया था. उन्होंने कहा कि उसका कहीं अस्तित्व ही नहीं है. राठौड़ ने आरोप लगाया कि राजस्थान अपराध में नंबर वन हो चुका है. महिलाओं की सुरक्षा की बात करें तो राजस्थान अब रेपिस्तान हो गया है. प्रशासन शहरों के संग नहीं है बल्कि मजाक के संग है. उन्होंने कहा कि पट्टे के नाम पर मुख्यमंत्री लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान कुछ विधायकों को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाने पर उन्होंने कहा कहा कि इस मुद्दे पर भी मैंने आवाज उठाई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इन को किसी तरह की सुविधा नहीं देंगे लेकिन सलाह जरूर लेंगे. उन्होंने सीएम गहलोत पर आरोप मढ़ा कि प्रदेश के विकास की कोई फिक्र नहीं है.
Omicron के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने तेज की तैयारियां, CM केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक
Omicron के बढ़ते मामलों के बीच PM Modi ने की समीक्षा बैठक, कहा- हमें सतर्क और सावधान रहना चाहिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























