Rajasthan: बजरी माफिया के ट्रक से कुचले गए कॉन्स्टेबल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, जानें- पूरा मामला?
Rajasthan News: जोधपुर में अवैध बजरी ले जा रहे डंपर के टक्कर मारने के कारण एक कॉन्स्टेबल ने दम तोड़ दिया. कॉन्स्टेबल को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, लेकिन उसके बाद भी मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बजरी माफिया के डंपर से कुचलने के बाद एक कॉन्स्टेबल ने दम तोड़ दिया. अवैध बजरी ले जा रहे डंपर के टक्कर मारने के कारण जान गंवाने वाले कॉन्स्टेबल का बुधवार (28 मई) शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
कॉन्स्टेबल सुनील बिश्नोई को रविवार को बजरी से लदे डंपर ने कुचल दिया था, जिसके बारे में संदेह है कि यह हमला 'बजरी माफिया' ने किया था. बिश्नोई को गंभीर हालत में अस्पताल भी ले जाया गया था. लेकिन उसके बाद भी मंगलवार (27 मई) देर रात उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कॉन्स्टेबल की मौत के मामले में एक सरपंच के पति समेत और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गाड़ी का ड्राइवर और तीन आरोपी फरार
बता दें कि गाड़ी का ड्राइवर और तीन और आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. 'बजरी माफिया' के पुलिस पर किए गए इस हमले के बाद, बुधवार को माता का थान क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसके साथियों ने अपने गाड़ी से एक हेड कॉन्स्टेबल को कुचलने का प्रयास किया. हेड कॉन्स्टेबल प्रतापराम अपनी नियमित गश्त पर थे, तभी एक कार ने उन्हें कुचलने की कोशिश की.
रास्ते में आने पर जान से मारने की दी धमकी
मुख्य आरोपी राहुल कछवाहा ने प्रतापराम को उसके रास्ते में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी और भागने से पहले उसके साथ मौजूद एक कॉन्स्टेबल को मुक्का भी मारा था. कछवाहा के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. एक अधिकारी ने कहा, "हमने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है."
यह भी पढ़ें- जैसलमेर: जासूसी के शक में जैसलमेर का सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, बिना परमिशन पहुंच गया था पाकिस्तान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















