जालौर में बायोसा माता मंदिर दर्शन पर बवाल, विवादित बयान के बाद कथावाचक अभय दास को पुलिस ने रोका
Biosa Temple Controversy: जालौर में बायोसा माता मंदिर जाने से रोके जाने पर अभय दास महाराज ने समर्थकों संग हंगामा किया. महाराज ने छत पर बैठकर अनशन का ऐलान किया.

जालौर जिले के ऐतिहासिक किले में स्थित बायोसा माता मंदिर के दर्शन को लेकर रविवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया. कथा वाचक अभ्यास महाराज (अभय दास महाराज) के मंदिर में दर्शन करने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने रोक लगा दी, जिसके बाद महाराज और उनके समर्थकों के साथ टकराव की स्थिति बन गई. यह पूरा घटनाक्रम सांप्रदायिक तनाव के डर से प्रशासन द्वारा की गई रोक के विरोध से शुरू हुआ.
दर्शन पर रोक से भड़के महाराज
अभ्यास महाराज श्रावण मासीय समरसता चातुर्मास महोत्सव के तहत तखतगढ़ पाली धाम भारत माता मंदिर से जालौर आए हुए हैं और यहां आठ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. दो दिन पहले कथा के दौरान महाराज ने कथित तौर पर बायोसा माता मंदिर के पास स्थित एक मजार को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर प्रशासन सतर्क हो गया.
शनिवार को जब महाराज समर्थकों के साथ मंदिर दर्शन को रवाना हुए, प्रशासन ने उन्हें मंदिर जाने से रोक दिया. इस पर महाराज ने कथा मंच से ही प्रशासन और आयोजक समिति को ललकारते हुए कहा, "मैं बायोसा माता के दर्शन जरूर करूंगा, कोई रोक सके तो रोक ले."
मंदिर के रास्ते में पुलिस की रोक
इसके बाद अभय दास महाराज बजरंग दल और सैकड़ों समर्थकों के साथ मंदिर की ओर कूच कर गए. जैसे ही उनका काफिला किले की घाटी की ओर पहुंचा, पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. हालांकि महाराज पुलिस को चकमा देकर शहर के भीनमाल रोड बाईपास होते हुए कालका कॉलोनी में पहुंचे और एक मकान की छत पर चढ़ गए.
महाराज की तबीयत बिगड़ने की जानकारी समर्थकों ने दी, जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई. लेकिन अभय दास ने एंबुलेंस में जाने से इनकार कर छत पर ही बैठकर कथा करने की बात कही. समर्थकों ने वहीं गद्दे बिछा दिए और सेवा शुरू कर दी. पुलिस ने मकान को चारों ओर से घेर लिया.
प्रशासन पर गंभीर आरोप, अनशन का ऐलान
घटनास्थल पर ही अभ्यास महाराज ने सोशल मीडिया पर लाइव होते हुए जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि "जब तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मंत्रीगण मेरे साथ पैदल चलकर बायोसा माता के दर्शन नहीं करते, मैं अन्न-जल त्याग कर यहीं आमरण अनशन पर बैठा रहूंगा."
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग जालौर में मौजूद होते तो प्रशासन उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं करता. उन्होंने यह दावा भी किया कि पुलिस ने उनके कपड़े फाड़े और समर्थकों पर लाठियां चलाईं.
भीड़ में पथराव, पुलिसकर्मी घायल
इस घटनाक्रम के बीच शहर में भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश के दौरान अचानक पथराव शुरू हो गया, जिसमें एडिशनल एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं भीड़ में शामिल समर्थकों ने सड़क पर प्रदर्शन किया, नारेबाजी की और मार्ग जाम कर दिया. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया.
दर्शन से नहीं रोका, भीड़ से रोका गया- एसपी
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने कहा, "महाराज को दर्शन से नहीं रोका गया था. केवल बड़ी भीड़ के साथ मंदिर में जाने से रोका गया था ताकि किसी प्रकार का तनाव न हो."
उन्होंने कहा कि महाराज ने पहले ही कथावाचन के दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे माहौल संवेदनशील हो गया था. प्रशासन की ओर से उन्हें कम संख्या में, लाइन से दर्शन की अनुमति दी गई थी लेकिन उन्होंने जुलूस की शक्ल में बड़ी भीड़ के साथ मंदिर जाने का ऐलान किया, जिसकी न तो अनुमति ली गई थी और न ही कोई रूट तय था.
विवादित बयान का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
कथित विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है. इसी पृष्ठभूमि को देखते हुए प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए भीड़ को मंदिर जाने से रोका था ताकि सांप्रदायिक तनाव न फैले.
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में, निगरानी जारी
पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और मौके पर तैनाती के चलते फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं. लेकिन स्थिति को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है.
प्रशासन अब मामले की जांच कर रहा है और संबंधित सभी पक्षों से बातचीत की कोशिश की जा रही है. वहीं, महाराज द्वारा घोषित अनशन को लेकर भी पुलिस और जिला प्रशासन सक्रिय रूप से संवाद बना रहा है.
रिपोर्ट- एच.एल.भाटी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















