वक्फ कानून के विरोध में जयपुर में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन, बोले- 'किसी भी कीमत पर...'
Jaipur News: वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साफ तौर पर कहा कि ये कानून उन्हें किसी कीमत पर मंजूर नहीं है और वह लगातार पुरजोर तरीके से इसका विरोध करते रहेंगे.

Protest Against Waqf Law In Jaipur: वक्फ कानून को लेकर शुक्रवार यानी आज जुमे के दिन राजस्थान में भी कई जगहों पर मस्जिदों के बाहर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया गया. राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान वक्फ पर विशेष तकरीर की गई और इसके बाद हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी की गई.
जुमे लेकर पर पूरे राजस्थान में अलर्ट था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हालांकि विरोध प्रदर्शन के बावजूद आज का दिन शांतिपूर्वक तरीके से बीत गया और कहीं कोई हंगामा नहीं हुआ. जयपुर में कुरेशियान मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद वक्त कानून के विरोध में हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोग सड़कों पर भी उतरे.
'किसी कीमत पर मंजूर नहीं ये कानून'
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साफ तौर पर कहा कि वक्फ कानून उन्हें किसी कीमत पर मंजूर नहीं है और वह लगातार पुरजोर तरीके से इसका विरोध करते रहेंगे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वक्फ कानून के बहाने सरकार मुसलमानों को डराना और उनकी जमीन हड़पना चाहती है. जयपुर में सड़कों पर हुए प्रदर्शन दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.
आज से वक्फ बचाओ अभियान का आगाज
वहीं राजस्थान में आज से एक हफ्ते के 'वक्फ बचाओ' अभियान की शुरुआत भी की गई है. इसके तहत मस्जिदों से इसके विरोध का ऐलान करते हुए आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में नमाजियों को जानकारी भी दी गई है और साथ ही उनसे आयोजनों में शामिल होने व वक्फ का लगातार विरोध करते रहने की अपील भी की गई है.
जयपुर में जमात ए इस्लामी हिंद के बैनर तले एक हफ्ते तक वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. जमात ने कहा कि हम इस कानून का पुरजोर विरोध करते हैं. जमात ए इस्लामी हिंद ने दावा किया है कि ये बिल न सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ है बल्कि संविधान के भी खिलाफ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















