Rajasthan: जयपुर में बारिश के बीच गिरा चार मंजिला मकान, पिता और मासमू बेटी की दबकर मौत
Jaipur House Collapse: जयपुर में बारिश से चार मंजिला पुराना मकान ढह गया. मलबे में दबकर पिता और बेटी की मौत हो गई. घायलों को SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया.

राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार, 5 सितंबर की देर रात बड़ा हादसा हो गया, जब एक चार मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा. हादसे के वक्त घर के अंदर 7 लोग थे. मलबे में दबकर पिता और 6 साल की मासूम बेटी की मौत हो गई.
हादसे में मरने वालों में 33 साल के प्रभात और उनकी 6 साल की बेटी पीहू थे. दोनों का शव काफी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला गया. हादसे के वक्त प्रभात की पत्नी भी घर में मौजूद थीं, जिनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. उन्हें SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
7 लोग थे घर में, 5 को बचाया गया
हादसे के वक्त घर में 7 लोग मौजूद थे. मलबा गिरने के तुरंत बाद रेस्क्यू टीमों ने 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. बाकी तीन लोग मलबे में फंसे रहे. थोड़ी देर बाद प्रभात और उनकी बेटी मृत अवस्था में मिले, जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया.
सुबह तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं. पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और सुबह करीब 7 बजे तक राहत-बचाव का काम जारी रहा. एहतियातन प्रशासन ने आसपास के घर खाली करवा दिए और इलाके की घेराबंदी कर दी.
पुराने और जर्जर मकान की वजह से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मकान काफी पुराना था और चूने से बना हुआ था. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से दीवारें और कमजोर हो गई थीं. इसी वजह से अचानक पूरा मकान गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि इस मकान में करीब 19 लोग किराए पर रहते थे और सभी पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं.
एडीसीपी नॉर्थ, दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि भारी बारिश के कारण एक पुरानी इमारत में हादसा हुआ. रात 1.15-1.30 बजे पुलिस को सूचना मिली, पुलिस और सिविल डिफेंस तुरंत मौके पर पहुंचे. इमारत में 19 लोग किराए पर रहते थे, जिनमें 7 घायल हुए, और दो की मृत्यु हो गई.
प्रशासन करेगा जर्जर भवनों की जांच
हादसे के बाद प्रशासन ने कहा है कि पूरे इलाके में जर्जर भवनों की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसे ना हों. साथ ही प्रभावित परिवारों को मदद और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























