जयपुर में छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार, वॉशरूम में लगवाए थे कैमरे
Jaipur College Principal Arrested: यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया था. छात्राओं ने सड़कों पर उतरकर आरोपी प्रिसिंपल के खिलाफ फांसी की मांग की थी.

Rajasthan Crime News: जयपुर में प्रधानाचार्य छात्राओं से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस ने छात्राओं के बयान पर आरोपी को जेल भेज दिया. मामला सांगानेर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का है. प्रधानाचार्य सैयद मशकूर अली के खिलाफ 50 से अधिक छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने सड़कों पर उतरकर कार्रवाई की मांग भी की थी. प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने आरोपी प्रधानाचार्य को फांसी दिए जाने की मांग की.
छात्राओं का आरोप है कि प्रधानाचार्य मशकूर अली यौन उत्पीड़न करता था. पुलिस ने लगाए गए आरोपों की पुष्टि की है. शुरुआती जांच के बाद मश्कूर अली को गिरफ्तार कर लिया गया. एसआईटी की जांच में आरोप सही पाए गए थे. छात्राओं ने बताया था कि मश्कूर अली ने वॉशरूम में कैमरा लगा रखा था. मश्कूर अली की प्रिंसिपल पद पर नियुक्ति साल 2023 में हुई थी.
यौन उत्पीड़न के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गोतम ने बताया कि कॉलेज स्टाफ ने भी 3 फरवरी को तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव से शिकायत की थी. जांच में दोषी पाए जाने पर मश्कूर को सस्पेंड कर दिया गया था. प्रधानाचार्य पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भी भेजने का आरोप है. छात्राओं को परिजन या पुलिस से बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी.
मोबाइल की एफएसएल जांच करवाएगी पुलिस
रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने के पीछे बदनामी का डर था. गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेड़म का कहना है कि मामला सरकार के संज्ञान में है. उन्होंने गंभीर विषय बताते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस अब आरोपी के मोबाइल की एफएसएल जांच करवाएगी. 7 छात्रा बयान दर्ज कराने आगे आई हैं. माना जा रहा है कि अभी और लड़कियां भी बयान दर्ज करवा सकती हैं. प्रताप नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में होली पर आसमान में घिरेंगे बादल, जश्न में पड़ेगी खलल? जान लें अपने इलाके का हाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























