Railways: रेल में सफर करने वालों के लिए खबर, इन ट्रेनों में आराम से मिल सकेंगे टिकट, बढ़ाए गए कोच
Indian Railway News: इस रूटों पर पहले से ट्रेन के कोच बढ़ाने की मांग की जा रही थी. अब रेलवे की तरफ से यहां के प्रमुख ट्रेनों में यह विस्तार किया जा रहा है.

Jaipur Train News: जयपुर से जाने और आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. कुछ प्रमुख ट्रेनों में स्थाई तौर पर डिब्बों को बढ़ाया गया है. रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए कुछ ट्रेनों के विभिन्न श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इन रूटों पर ट्रेनों के डिब्बे बढ़ाने की हमेशा मांग बनी रहती थी. इसी के मद्देनजर ये सारे कार्य किये जा रहे हैं.
जयपुर रूट पर ये प्रमुख ट्रेनें हैं, जिनमें ये विस्तार किया जा रहा है. हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हैदराबाद से 24 फरवरी तक (04 ट्रिप) और जयपुर से 26 फरवरी तक (04 ट्रिप) विस्तार किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन डिब्बों को लगाने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
इसमें भी लगेंगे कई डिब्बे
बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 06 मार्च से और जयपुर से 07 मार्च से 01 फर्स्ट, सेकेंड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इस बढ़ोतरी के बाद इस ट्रेन में 01 फर्स्ट सेकेंड एसी, 02 सेकेंड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार और 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे. गाडी संख्या 22931/22932, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में बान्द्रा टर्मिनस से 03 मार्च से और जैसलमेर से 04 मार्च से 01 फर्स्ट सेकेंड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है.
इस बढोतरी के बाद इस ट्रेन में 01 फर्स्ट एसी, 02 सेकेंड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार और 02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे. बता दें कि रेलवे के द्वारा पिछले सप्ताह जयपुर से दिल्ली के बीच में वंदे भारत ट्रेन चलाने की बात कही थी. इस ट्रेन के चलने से पहले दोनों शहरों के बीच यात्रा करने के लिए 4 से 5 घंटे तक का समय लगता था जो अब घटकर केवल पौने 2 घंटे रह जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: उदयपुर एयरपोर्ट की कई फ्लाइट्स कर दी गईं रद्द, जानें मामला और कब तक रहेगी यह स्थिति
Source: IOCL
























