आपात स्थिति को लेकर जालौर जिला प्रशासन सतर्क, कलेक्टर और एसपी ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक
Jalore News: जालौर कलक्टर ने सोशल मीडिया पर अफवाहें और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखने और कार्रवाई के निर्देश दिए है और 108 एम्बुलेंस की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

Rajasthan News: देश की वर्तमान परिस्थितियों और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न संभावित आपात स्थिति को देखते हुए जालौर जिला कलेक्टर प्रदीप के. गवांडे ने शुक्रवार (9 मई) को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में चिकित्सा, रसद, पेयजल, शिक्षा, अग्निशमन और सोशल मीडिया सहित विभिन्न मोर्चों पर तैयारियों की समीक्षा की गई.
जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में जीवन रक्षक दवाइयों, ऑक्सीजन, ब्लड और 108 एम्बुलेंस की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही, जरूरत पड़ने पर टेम्परेरी अस्पताल और शेल्टर होम स्थापित करने को कहा.
हर समय एक्टिव रखने के दिए गए निर्देश
उन्होंने रसद विभाग को खाद्य सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति और अनावश्यक भंडारण रोकने के निर्देश दिया. जलदाय विभाग को नियमित व वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और अग्निशमन सेवाओं को हर समय एक्टिव रखने के निर्देश भी दिए गए. जिले के सभी स्कूलों में हवाई हमले से बचाव के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के आदेश दिए गए हैं.
जिला कलक्टर ने सोशल मीडिया पर अफवाहें और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखने और कार्रवाई के निर्देश दिए है. इसके सात ही सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और हमले से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने को भी कहा है.
सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव, एडीएम नंद किशोर राजोरा, एएसपी मोटाराम गोदारा, उपखंड अधिकारी मनोज, सीएमएचओ भैराराम जाणी, होमगार्ड कमांडेंट वीएस राठौड़ सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
( रिपोर्ट-एच.एल.भाटी )
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर से राजस्थान तक, कहां क्या बंद, क्या बैन? पढ़ें पूरी डिटेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















