Rajasthan News: हिमाचल में भारी बारिश-भूस्खलन पर सीएम गहलोत ने जताई चिंता, 15 करोड़ मदद राशि की घोषणा
Ashok gehlot News: हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन पर सीएम गहलोत ने चिंता जताई है. उन्होंने 15 करोड़ रुपये मदद राशि की घोषणा की है.

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सहानुभूति जताई है साथ ही उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने हिमाचल में प्रभावित लोगों के लिए 15 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा-हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से बनी मुश्किल परिस्थितियों में पीड़ित लोगों की मदद के लिए राजस्थान सरकार की ओर से 15 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. हम सभी राजस्थानी इन विकट परिस्थितियों में हिमाचलवासियों के साथ खड़े हैं. मैं ईश्वर से सभी को सुरक्षित रखने की कामना करता हूं.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में जुलाई-अगस्त के महीने में हुई बारिश में जमकर तबाही मचाई. इससे आम जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि इस तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है. इसकी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकून ने बताया कि सरकार ने इस तबाही को राज्य आपदा घोषित कर दिया है. जल्द ही इसकी नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी.
हिमाचल प्रदेश को 24 जून से लेकर अब तक 7659.93 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. बकौल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू या नुकसान 10 हजार करोड़ रुपए के पार जाने की आशंका है. प्रदेश में 1 हजार 957 घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं, जबकि 9 हजार 344 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















