Watch: पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में भारी बारिश और ओलावृष्टि, अजमेर में सड़कों पर बहे वाहन
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक 2 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक और नया पश्चिमी विक्षोभ तीन अप्रेल को सक्रिय होगा.

Hail Storm In Rajasthan: पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. इसके कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया है. राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है. कोटा में तेज बारिश हुई. सीकर क्षेत्र में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई. नीमकाथाना क्षेत्र में भी ओले गिरे. अजमेर जिले में तेज बरसात के साथ ओले गिरे. यह ओले चने के आकार जितने बड़े थे. मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया. स्थिति ऐसी हो गई कि पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह गईं. बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई और मौसम में ठंडक हो गई. अधिकतम तापमान 30.5 और न्यूनतम 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
अजमेर में बहे वाहन
अजमेर के आसमान में सुबह से बादल छाए रहे. दोपहर 11.45 बजे वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील समेत अन्य इलाकों में तेज बारिश हुई. इसके बाद शाम 3.56 बजे बादलों ने खामोशी तोड़ी. सिविल लाइंस, जयपुर रोड, कचहरी रोड, लोहागल रोड, वैशाली नगर, रामगंज, केसरगंज, माकड़वाली रोड सहित अन्य इलाकों में तेज बरसात हुई. पानी के साथ चने के आकार जितने बड़े ओले गिरे. शहर में 10.30 बजे तक 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की. ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र के खेतों में ओलों की परत जम गई. ओले-बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बारिश से हवा में नमी बढ़ जाने से मौसम सर्द हो गया है.
कल अजमेर में हुई भारी बारिश। उसके बाद दरगाह बाजार और नाला बाजार में तेज बहाव दिखा। pic.twitter.com/CPKIGqBxm2
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) April 1, 2023
दीवार ढहने से मवेशी घायल
अजमेर जिले के निकटवर्ती ग्राम काचरिया में आंधी और बरसात से पक्की दीवार ढह गई. 15 फीट लंबी 8 फीट ऊंची पक्की दीवार ढहने के कारण गांव में एक किसान की चार भैंसें दबकर घायल हो गई. ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से पीड़ित पशुपालकों को मुआवजा व घायल पशुओं का इलाज करवाने की मांग की है.
कल मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के मुताबिक, 2 अप्रेल को मौसम शुष्क रहेगा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक और नया पश्चिमी विक्षोभ तीन अप्रेल को सक्रिय होगा. बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में उसका प्रभाव रहेगा. इन इलाकों में एक बार फिर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: कोर कमेटी की मीटिंग से पहले हुई बीजेपी-आरएसएस की अचानक बैठक, कई नेताओं की बढ़ी बेचैनी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















