साड़ी में आग पकड़ने से पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास झुलसीं, अहमदाबाद रेफर
Girija Vyas Injured: पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास की साड़ी में आग पकड़ने से वह झुलस गईं. आग सोमवार (31 मार्च, 2025) सुबह गवरजा माता की पूजा के दौरान दीपक की लौ से साड़ी में लग गई.

Rajasthan News: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास की साड़ी में आग पकड़ने से वह झुलस गई हैं. आग सोमवार सुबह गवरजा माता की पूजा के दौरान दीपक की लौ से उनकी साड़ी में लग गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास सोमवार को राजस्थान के उदयपुर शहर में अपने घर में आरती कर रही थीं, उसी वक्त अचानक उनके उनके कपड़ों में आग पकड़ ली और वह झुलस गईं. परिवारजनों ने यह जानकारी दी.
गिरिजा व्यास (79) को तुरंत उदयपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए उन्हें अहमदाबाद रेफर कर दिया गया.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास जी के आग से झुलसकर घायल होने का समाचार चिंताजनक है। मैं ईश्वर से उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 31, 2025
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जुली ने पूर्व मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, ''गणगौर पूजा करते समय पूर्व केन्द्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती गिरिजा व्यास जी के आग से झुलसने की ख़बर मन को चिंतित करने वाली है. परमपिता परमेश्वर से गिरिजा व्यास जी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.''
नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मामले को लेकर उनके भाई गोपाल शर्मा ने बताया कि गिरिजा व्यास आरती कर रही थीं, इसी दौरान उनकी चुन्नी ने नीचे रखे दीपक से आग पकड़ ली. परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए.
बता दें कि कांग्रेस की दिग्गज नेता गिरिजा व्यास ने राज्य और केंद्र दोनों सरकारों में मंत्री के रूप में काम किया है. वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें: शॉट सर्किट से घर में लगी आग, मदद के लिए चिल्लाता रह गया दिव्यांग, जिंदा जलकर दर्दनाक मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























