गजेन्द्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर पलटवार, डोटासरा को किस बात पर विचार करने की दी सलाह?
Rajasthan Politics: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को मिले सम्मान पर खुशी जताई और कांग्रेस पर फोन टैपिंग के आरोपों पर पलटवार किया.

Rajasthan News: केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे. इस दौरान निवास स्थान उन्हका कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरप्राइज में सम्मानित किए जाने के सवाल पर कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री को ऐसा सम्मान मिलना हम सब भारतवासियों के लिए बेहद खुशी की बात है. सरप्राइज सम्मान को हासिल किया. जिससे देश का मान सम्मन बढ़ा है. यह हम सब लोगों का सौभाग्य है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा फोन टैपिंग के आरोप पर शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि टेलीफोन टैपिंग जो पूर्व की गहलोत सरकार में हुई. जिसमें सब खुद मंत्री थे. उस समय के टेलीफोन टैपिंग के प्रकरण है. तत्कालीन चीफ मिनिस्टर के ओएसडी ने खुद उसका खुलासा किया था.
'गोविन्द सिंह डोटासरा को विचार करना चाहिए'
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उस खुलासे के बाद में शायद ही कांग्रेस के किसी नेता को राजस्थान में तो इस तरह के लांछन लगाने का मोरल राइट भी नहीं रहा है. दिल्ली पुलिस को जिस तरह के स्टेटमेंट मुख्यमंत्री के तत्कालीन ओएसडी ने दिए है. उनकी सरकार को लेकर के, मुख्यमंत्री के व्यवहार व आचरण को लेकर के टेलीफोन टैपिंग को लेकर बयान दिए. मुझे लगता है पहले उस पर गोविन्द सिंह डोटासरा को विचार करना चाहिए.
'कुछ कहने का नहीं है अधिकार'
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भारतीय जनता पार्टी की एकजुटता को लेकर विपक्ष के बयानों पर पलटवार करते हुए बोले,'' बीजेपी परिवार भाव से काम करने वाली पार्टी है. हम सामूहिक निर्णय पद्धति के साथ में निर्णय करने वाले लोग है . जब गहलोत साहब की सरकार थी. तब गहलोत साहब के मंत्री गहलोत साहब के विधायक गहलोत साहब के उपमुख्यमंत्री वो सभी किस तरह की टिप्पणियां करते थे. पहले एक बार वह उनके बारे में विचार करें उसके बाद उनको कुछ कहने का अधिकार नहीं है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















