राजस्थान के टोंक में ईद के बीच बवाल, जुलूस को लेकर मुस्लिम समुदाय और पुलिस आमने-सामने, हुई नारेबाजी
Eid 2025: टोंक में ईद के दिन नमाज़ के बाद हजारों लोगों ने ट्रक स्टैंड पर नारेबाजी की, जिससे दो राजमार्गों पर जाम लग गया। पुलिस के समझाने के बाद जाम हटाया गया.

Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले में ईद के त्योहार के बीच टोंक बवाल हो गया. नमाज पढ़कर निकले हजारों लोगों ने ट्रक स्टैंड पर नारेबाजी की. इससे जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाइवे और दूदू-छाण स्टेट हाइवे पर जाम लग गया. पुलिस ने लोगों को हटाने की कोशिश की लेकिन लोग पुलिस से उलझने लगे. आखिर पुलिस ने समझाइश कर पहले जयपुर भीलवाड़ा हाइवे और फिर दूदू-छाण हाइवे से जाम हटाया.
दरअसल, पिछले 5 साल से बंद ईद पर निकलने वाले जुलूस को लेकर लोगों ने नारेबाजी की. हालांकि, जुलूस के लिए किसी तरह की परमिशन भी नहीं मांगी गई थी, लेकिन हजारों की संख्या में अचानक पहुंची भीड़ की नारेबाजी से माहौल तनावपूर्ण हो गया. फिलहाल, मालपुरा में शांतिपूर्ण माहौल है. शहर की गलियों में पुलिस की तैनाती की गई है. हाइवे पर भी पुलिस गश्त कर रही है.
पुलिस और लोगों में तीखी नोकझोंक
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नारेबाजी तेज हुई और भीड़ बढ़ने लगी, पुलिस ने तुरंत हालात काबू में करने के प्रयास शुरू कर दिए. लोगों की मांग थी कि उन्हें जुलूस निकालने दिया जाए. वहीं, पुलिस का पक्ष था कि बिना परमिशन लिए ऐसा करने नहीं दिया जा सकता. इसी बहस पर दोनों पक्षों के बीच तनातनी का माहौल बन गया.
जाम के चलते उस रास्ते पर आने जाने वाली आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा. गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और गर्मी में लोग परेशान होने लगे. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया और किसी तरह से जाम खुलवाया.
शांति बनाए रखने की अपील
प्रशासन से पुलिस जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. फिलहाल, स्थिति कंट्रोल में है. अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और गलत खबरें न फैलाएं.
यह भी पढ़ें: Eid 2025: जयपुर में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, ईदगाह में आए मुसलमानों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल
Source: IOCL






















