Rajasthan: शादी की सालगिरह पर गुजराती दंपति ने बनाया सुसाइड का प्लान, पहले पति ने की पत्नी की हत्या फिर...
Dungarpur: डूंगरपुर में गुजराती दंपती की आत्महत्या की चौका देने वाली प्लानिंग सामने आई है. शादी की सालगिरU के दिन पत्नी की हत्या के बाद पति हाथ की कटी नशों से लहूलुहान हालत में पुलिस थाने पहुंचा.

Dungarpur Crime News: देश भर से सुसाइड के कई मामले सामने आते हैं, जिसमें अलग-अलग कारणों से लोग आत्महत्या करते हैं, लेकिन डूंगरपुर (Dungarpur)जिले में गुजरात बॉर्डर पर स्थित एक होटल में गुजराती दंपती की आत्महत्या की चौंका देने वाली प्लानिंग सामने आई है. यहां शादी की सालगिरह के दिन पत्नी की हत्या के बाद पति हाथ की कटी नशों से लहूलुहान हालत में पुलिस थाने पहुंचा गया. जब पुलिस के सामने पूरा मामला आया तो सभी चौंक गए.
दरअसल, यह घटना डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई, जो गुजरात बॉर्डर पर स्थित है. थाने में गुजरात के अहमदाबाद का निवासी अक्षय भाई सिखलीगर पहुंचा. उसके दोनों हाथ की नशे कटी हुई थीं और खून बह रहा था. इस पर पुलिस तुरंत उसे हॉस्पिटल लेकर गई और इलाज करवाया. पुलिस ने अक्षय से नश काटने के कारण के बारे में पूछताछ की. पूछताछ में उसने कहा कि बॉर्डर पर होटल है, जिसमें पत्नी का शव पड़ा हुआ. ये सुनकर पुलिस सुनकर चौक गई.
आत्महत्या करने की प्लानिंग से निकले थे दंपती
इसके बाद पुलिस ने अपनी एक टीम होटल भेजी, जहां बेड पर महिला का शव पड़ा हुआ था. पुलिस टीम ने जांच की और शव को हॉस्पिटल लेकर आई. इस मामले में थानेदार अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने जब पूरे घटनाक्रम के बारे में अक्षय से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी का नाम ज्योति है. पांच फरवरी को उसकी शादी की सालगिरह थी. वो दोनों गुजरात से आत्महत्या करने की प्लानिंग से निकले थे. उसने बताया कि इस दौरान वो दोनों बिछीवाड़ा में एक होटल में रुके. रात को उन्होंने रूम में ही खाना खाया और अपनी सालगिरह मनाई.
पत्नी की गला घोंटकर की हत्या
अक्षय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इसके बाद दोनों ने फंदे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. फिर उसकी पत्नी ने उससे कहा वो उसको नहीं मार सकती, इसलिए वो (अक्षय) पहले उसे मारे. अक्षय ने बताया कि फिर उसने दुपट्टे से पहले पत्नी का गला घोंटकर हत्या की. इसके बाद चाकू से खुद के दोनों हाथ की नशे काटी, जिससे काफी खून बहने लगा, लेकिन वो मरा नहीं. फिर फंदे से लटका, लेकिन नाकाम रहा. रात भर होटल में रहा और सुबह पुलिस थाने पहुंच गया.
वहीं डूंगरपुर पुलिस ने गुजरात पुलिस से बातचीत की है और इस पूरी घटना के बारे में बताया. गुजरात पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां सुसाइड नोट मिला, जो गुजराती भाषा में था. सुसाइड नोट में कर्ज के कारण आत्महत्या करना लिखा हुआ था. अक्षय सिखलिगर ट्रेवल व्यापारी है.
ये भी पढ़ें-Kota News: कोटा में गिरी दो मंजिला इमारत, मलबे में दबे चौकीदार की इलाज के दौरान मौत, पत्नी भी घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















