चंबल नदी उफान पर, खतरे के बावजूद जान जोखिम में डाल Reel बना रहे लोग, 7 गिरफ्तार
Rajasthan News: धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर है लेकिन फिर भी लोग यहां अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. पुलिस ने नदी के पास रील्स बनाने वाले 7 युवकों को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान में मानसून की लगातार हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर है. धौलपुर जिले में पड़ भारी बारिश और कोटा बैराज से छोड़े गए पानी के कारण चंबल नदी उफान पर है. बावजूद इसके लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर रील्स बना रहे हैं.
दरअसल, धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर 140 मीटर से ऊपर पहुंच गया है, चंबल नदी की क्षमता लगभग 130.79 मीटर है खतरे के निशान से चम्बल नदी का जलस्तर लगभग 10 मीटर ऊपर है. चंबल नदी में बाढ़ जैसे हालात हो गए है.
जिला प्रशासन द्वारा चंबल नदी के क्षेत्र में कोई अनहोनी न हो इस लिए लोगों से समझाइश करते हुए अपील भी की है कि नदी के निचले इलाकों में नहीं जाएं. धौलपुर प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सेना को भी बुलाया है. नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण पुराना पुल पूरी तरह डूब चुका है.
जान जोखिम में डाल रहे लोग
धौलपुर शहर कोतवाली अंतर्गत चंबल नदी पर बने सागरपाड़ा ओवरब्रिज पर गुरुवार (31 जुलाई) 7 युवक देखे गए, जो अपनी जान जोखिम में डालकर रील बना रहे थे. पुलिस ने उन्हें सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गए युवक धौलपुर ,मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले है.
पकड़े गए युवक की पहचान मध्य प्रदेश के मूल निवासी 22 वर्षीय प्रदीप कुशवाह, 21 वर्षीय रूपकिशोर कुशवाह, 26 वर्षीय दिनेश कुशवाह, 24 वर्षीय अरवाज खान, 24 वर्षीय साहिल खान, धौलपुर के 22 वर्षीय संजय गोस्वामी, उत्तर प्रदेश के 28 वर्षीय मूल निवासी हरीश चंद कुशवाह के रूप में हुई है.
लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह
धौलपुर के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि मानसूनी बरसात और कोटा बैराज से छोड़े गए पानी से चंबल नदी उफान पर चल रही है. नदी क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए तैनात पुलिस दल तैनात किया है जो लोगों को नदी क्षेत्र से दूर रहने के लिए समझाइश कर रहे है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
धौलपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चंबल नदी पर बने सागरपाड़ा ओवरब्रिज पर सात युवक देखे गए, जो अपनी जान जोखिम में डालकर रील बना रहे थे. पुलिस ने उन्हें सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लोगों को नदी के निचले इलाकों में जाने से मना करने की सलाह जारी की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















