'परिवार के लिए समय नहीं मिल पाता', कांग्रेस सांसद संजना जाटव के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब
Bharatpur News: कांग्रेस सासंद संजना जाटव ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. उन्होंने अपने पारिवारिक और सांसद की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने को लेकर सवाल किया, जिसका महाराज जी ने जवाब दिया.

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव ने वृंदावन के बहुचर्चित आचार्य प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने महाराज जी से कहा कि सांसद बनने के बाद उन्हें परिवार और रिश्तेदारों के लिए समय नहीं मिल पा रहा? इस पर महाराज जी ने उनसे कहा कि अब उनका परिवार बहुत बड़ा हो गया है. उन्हें हजारों लोगों की सेवा का मौका मिला है, इसलिए उन्हें बिना किसी लालच और डर के सेवा करनी चाहिए.
संजना जाटव ने अपनी समस्या महाराज जी के सामने रखते हुए कहा, "पहले उनका जीवन बहुत साधारण था. घर-परिवार की देखभाल और पूजा-पाठ ही उनकी दिनचर्या थी, लेकिन पिछले तीन सालों में उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. जनता ने उन्हें अपना सांसद चुन लिया. इसके बाद से उन्हें आम लोगों की सेवा में भी समय देना पड़ता है. इस वजह से वह अपने परिवार और रिश्तेदारों को पर्याप्त समय नहीं दे पा रही हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस स्थिति में क्या किया जाए."
कांग्रेस सांसद संजना जाटव और गुरु जी का सम्बाद हार किसी नेता व्यक्ति को सुनना चाहिए pic.twitter.com/NAt8bVTwOH
— Manjeet Ghoshi (@ghoshi_manjeet) February 14, 2025
अब आपका परिवार बहुत बड़ा हो गया है- प्रेमानंद महाराज
इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, "यह बहुत अच्छी बात है. पहले आप चार-छह लोगों को ही अपना परिवार मानती थीं, लेकिन अब आपका परिवार हजारों लोगों का हो गया है. आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि यह मेरा परिवार है और यह किसी और का है. अब आपका परिवार बहुत बड़ा हो गया है. आपको हजारों लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है, जो आपको सांसद पद के जरिए मिला है."
महराज जी आगे कहा, "किसी भी लालच में आकर अपने सिद्धांतों को मत बदलिए. अपने पद का इस्तेमाल समाज सेवा के लिए कीजिए. अगर आप बिना किसी लालच के धर्म का पालन करेंगी और अपने पद का इस्तेमाल समाज सेवा में करेंगी, तो यह भगवान की पूजा के समान होगा. यह पूरी दुनिया भगवान का ही रूप है. आपको जो पद मिला है, वो भगवान की सेवा करने का एक मौका है. इसे इसी भाव से करें. साथ ही बीच-बीच में भगवान का नाम भी जपते रहिए."
वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के भक्तों की सूची में बड़े-बड़े सितारें भी शामिल हैं. कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी विराट कोहली ने भी परिवार संग महाराज जी से मुलाकात की थी. अपने दिव्य ज्ञान से प्रेमानंद महाराज लोगों को सही राह दिखाते हैं. उनके प्रवचन की वीडियो पर सोशल मीडिया पर करोड़ों में व्यूज आते हैं.
Source: IOCL























