Congress Chintan Shivir Live: चिंतन शिविर में बोलीं सोनिया गांधी-'केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है'
Congress Chintan Shivir Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने संगठन के पेच कसने शुरू कर दिए हैं.राजस्थान स्थित उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

Background
Congress Chintan Shivir Live: साल 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन के पेच कसने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में राजस्थान स्थित उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन से शुरू होगा. इस कार्यक्रम के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेता जयपुर पहुंच गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय चिंतन शिविर में छह अलग अलग समूहों में नेतागण चर्चा करेंगे और फिर इससे निकले निष्कर्ष को ‘नवसंकल्प’ के रूप में कांग्रेस कार्य समिति 15 मई को मंजूरी देगी. राहुल गांधी 15 मई को शिविर को संबोधित करेंगे.
अजय माकन ने दी इन प्रस्तावों की जानकारी
दूसरी ओर अजय माकन ने कहा कि पार्टी के एक पैनल में इस बात पर सहमति है कि पार्टी के नेताओं को अपने रिश्तेदारों को टिकट पाने के लिए कम से कम 5 साल काम करना होगा. इसके बाद ही वह टिकट के दावेदार हो पाएंगे. कांग्रेस महासचिव माकन ने कहा कि ब्लॉक और बूथ समितियों के बीच मंडल समिति बनाने पर सहमति है. एक मंडल समिति में 15 से 20 बूथ होंगे.
अजय माकन ने कहा कि चिंतन शिविर में यह भी प्रस्ताव रखा गया है कि संगठन में हर स्तर पर 50 प्रतिशत जगह युवाओं को दी जाए.
कहीं न कहीं हमारे प्रचार में कमियां- मल्लिकार्जुन खड़गे
वहीं चितंन शिविर की शुरुआत से पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि कहीं न कहीं हमारे प्रचार में कमियां हैं, हमने बहुत काम किए हैं, उसका फल हमें नहीं मिल रहा. उसका फल कोई और खा रहा है और वे लोग बोल रहे हैं हम असल देशभक्त हैं. अगर आप असल देशभक्त हैं तो आप भारत छोड़ो आंदोलन के वक़्त कहां थे. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने पदयात्रा निकाली तब आप कहां थे? देश के लिए लाखों लोग जेल में गए और कुर्बानी दी तब आप कहां थे?
अल्पसंख्यकों को लेकर सोनिया गांधी को बड़ा बयान, कहा- उन्हें निशामा बनाया जा रहा है
'चिंतन शिविर' में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा- ऐसा माहौल पैदा किया गया है कि लोग लगातार डर और असुरक्षा के भाव में रहें. अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से क्रूरता के साथ निशाना बनाया जा रहा है. अल्पसंख्यक हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और हमारे देश के समान नागरिक हैं.
सोनिया गांधी ने बीजेपी और आएसएस पर साधा निशाना
उदयपुर में कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा- बीजेपी और RSS की नीतियों के कारण देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसपर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है. ये देश के मुद्दों पर चिंतन और पार्टी के सामने समस्याओं पर आत्मचिंतन दोनों ही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























