Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में 101 ट्रैक्टरों पर निकली अनोखी बारात, दूल्हे ने सबसे आगे तिरंगा लगा ट्रैक्टर चलाया
Udaipur: बारात के ट्रेक्टर राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे थे. ये ट्रेक्टर लोग मेवाड़ी परंपरा की जीवंतता का आभास करा रहे थे. वहीं दूसरी ओर मंगल गीत गाती हुई महिलाएं भी दिखाई दे रही थीं.
Udaipur News: उदयपुर (Udaipur) संभाग के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के बड़ीसादड़ी उपखंड के एक गांव से अनोखी बारात निकली. यहां दूल्हा 101 ट्रैक्टर पर बारातियों को लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. खास बात यह भी थी कि दूल्हा सबसे आगे तिरंगा लेकर ट्रैक्टर खुद चलाकर जा रहा था. जिन गांवों के रास्तों से बारात निकली सभी चौंक गए. ट्रैक्टर पर बारातियों को देखकर कोई यह भी समझा कि राजस्थान (Rajasthan) में चुनाव आने वाले हैं, उसकी रैली होगी. किसी ने समझा किसान रैली निकल रही होगी.
101 ट्रैक्टरों पर निकली बरात
यह बारात चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी उपखंड के नंगाखेड़ी निवासी किसान और विनायका सरपंच राजकुमार जाट के छोटे भाई किशन लाल जाट की थी. वह अपनी शादी को सादगीपूर्ण और अनोखे ढंग से करना चाहते थे. इसके लिए वो 101 ट्रैक्टरों पर बारात लेकर जाटों का खेड़ा गांव पहुंचे. दूल्हे सहित सभी बाराती ट्रैक्टर पर सवार होकर निकले. जब शहर में एक साथ 101 ट्रेक्टर वाली बारात गुजरी, तो लगा जैसे कोई किसानों की रैली निकल रही है.
राजस्थानी परिधानों में सजे थे ट्रैक्टर
बारात के ट्रेक्टर राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे थे. ये ट्रेक्टर लोग मेवाड़ी परंपरा की जीवंतता का आभास करा रहे थे. वहीं दूसरी ओर मंगल गीत गाती हुई महिलाएं भी दिखाई दे रही थीं. दूल्हे किशन स्वयं ट्रेक्टर चलाते हुए आगे चल रहे थे. उनके ट्रेक्टर पर तिरंगा ध्वज लगा हुआ था. 101 ट्रेक्टरों पर बारात नंगाखेड़ी से जाटों का खेड़ा गांव पहुंची. ट्रेक्टर ट्रॉली पर देसी खाट पर पुरुष और महिलाएं सवार थे. पहली बार बारात की एक अलग ही देशी झलक दिखने से क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय रहा. दूल्हे किशन लाल जाट ने शादी एक रुपया भी दहेज ना लेने का संकल्प लिया था.