एक्सप्लोरर
Cannes Film Festival 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में राजस्थान के लोक कलाकार मामे खान का जलवा, रच दिया ये इतिहास
Cannes Film Festival 2022: मंगलवार को फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में राजस्थान के मशहूर लोक कलाकार मामे खान ने भारतीय दल की तरफ से रेड कार्पेट का नेतृत्व किया.

(कान्स फिल्म फेस्टिवल में मामे खान के अलावा एआर रहमान सहित पहुंचे हैं कई सेलिब्रिटीज)
Mame Khan in Cannes Film Festival 2022: दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट माना जाने वाला कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) की फ्रांस (France) में शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार यानी 17 मई से शुरू हुए इस ग्रैंड इवेंट को लेकर दुनिया भर के फैंस उत्साहित है. इवेंट से जुड़ी कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. विदेशी सेलिब्रिटीज के साथ ही देश के भी नामी शख्सियत इस इवेंट में शिकरत करने पहुंचे हैं. मंगलवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में भारतीय लोक कलाओं के लिए ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब राजस्थान (Rajasthan) के मशहूर लोक कलाकार मामे खान (Mame Khan) ने भारतीय दल की तरफ से रेड कार्पेट का नेतृत्व किया.
इसके साथ फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर भारतीय दल का नेतृत्व करने वाले मामे खान पहले लोक कलाकार बने. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 11 सेलेब्रिटीज के साथ अब तक के सबसे बड़े आधिकारिक भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया. अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिर से कान्स महोत्सव के प्रमुख चेहरों में शुमार रहे. 'द लंच बॉक्स' हो या 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अपने ताकतवर अभिनय से यूरोपीय दर्शकों को भी प्रशंसक बनाने में सफल रहे हैं.

प्रसून जोशी भी रहे मौजूद
भारतीय दल में संगीतकार एआर रहमान की मौजूदगी ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सिनेमेटोग्राफिक संगीत को योगदान देने के इरादे को प्रदर्शित किया. नए जमाने के म्यूजकि कंपोजर और बहु-ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने भारत के अधिकांश समकालीन पक्ष का प्रतिनिधित्व किया. इस मौके पर सदाबहार फिल्मी गीत लिखने वाले गीतकार और अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी वहां मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन
Source: IOCL
























