Banswara Accident: बेटे-बेटी की शादी की खुशी में डूबा था परिवार, एक सड़क हादसे से छाया मातम, पिता-भाई की मौत
Rajasthan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में फंसे शवों को कटर से काटकर बाहर निकाला गया.

Banswara Accident News: डंपर और कार की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा बांसवाड़ा में सज्जनगढ़ क्षेत्र के हेजामाल हाईवे पर हुआ. तीनों लोग कलाल समाज के परिवार की शादी में शामिल होने बांसवाड़ा आ रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए गई और तीनों की मौके पर मौत हो गई. शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन मौके पर बुलाया गया. कटर से कार के पतरे को काटकर शव बाहर निकाला जाना संभव हो सका. मरनेवालों में पिता, ताऊ और चचेरे भाई शामिल हैं.
22 फरवरी को बेटा-बेटी सात जन्म का लेंगे फेरे
13 दिन बाद 22 फरवरी को बेटे-बेटी की शादी होने वाली है. हादसा के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. थानाधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि डंपर और कार की टिक्कर दोपहर में हुई. कार सवार गुजरात के सुखसर थाना क्षेत्र से शाम को शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. कार दाहोद की तरफ से बांसवाड़ा की ओर जा रहे डंपर को ओवरटेक के प्रयास में टकरा गई.
डंपर-कार की आमने सामने टक्कर में 3 की मौत
टक्कर से पाडीयडा थाना सुखसर जिला दाहोद निवासी हसमुखलाल (59) पुत्र मोहनलाल कलाल, सुखसर थानांतर्गत सुरबसर पाला निवासी जयेश (50) पुत्र मोहन लाल कलाल और पाहडीया थाना सुखसर निवासी रोहित (32) पुत्र भरतलाल कलाल कार में फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला. डंपर चालक मौके से फरार हो गया. हादसा देख मौके पर भीड़ लग गई और जाम भी हो गया. इत्तला पर थाने की टीम पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को निकाला गया. परिजनों के आग्रह पर शवों का पोस्टमार्टम कलिंजरा में करवाकर शाम को परिजनों के हवाले कर दिए गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















