Rain in Rajasthan: बीजेपी आईटी सेल प्रमुख ने ट्वीट किया अजमेर के अस्पताल का वीडियो, CM अशोक गहलोत ऐसे कसा तंज
BJP vs Congress: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक अजमेर में रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक 74.1 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. विभाग ने वहां सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है.

Politics on Rain: राजस्थान कई इलाकों में आजकल चक्रवात 'बिपरजॉय' (Cyclone Biparjoy) के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है. कई शहरों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. शहरों में जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया है. अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (Jawahar Lal Nehru Hospital ajmer) में भी बारिश का पानी जमा हो गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी के आईटी सेल (BJP IT Cell) के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने अशोक गहलोत (CM Ahsok Gehlot) सरकार पर तंज कसा है.
अमित मालवीय का अशोक गहलोत पर तंज
अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा, '' ये राजस्थान में कांग्रेस की सरकार का कमाल ही है जो अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल को वेनिस बना दिया. ज़रा सी बारिश हुई और पूरा अस्पताल पानी में डूब गया…इतना पानी कि अशोक गहलोत अपनी फ़ोटो लगवा कर अस्पताल में नाव चलवा सकते हैं.'' मालवीय ने जो 23 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया है उसमें एक मरीज को स्ट्रेचर पर पानी से भरे गलियारे से ले जाते हुए दिखाया गया है. वहीं वार्डों में पानी भरा हुआ है और मरीज बेड पर लेटे हुए हैं.
ये राजस्थान में कांग्रेस की सरकार का कमाल ही है जो अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल को वेनिस बना दिया।
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 19, 2023
ज़रा सी बारिश हुई और पूरा अस्पताल पानी में डूब गया… इतना पानी कि अशोक गहलोत अपनी फ़ोटो लगवा कर अस्पताल में नाव चलवा सकते हैं। pic.twitter.com/JDA7PHM5u5
अजमेर में कितनी बारिश हुई है
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक अजमेर में रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक 74.1 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. विभाग ने वहां सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है. अजमेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार से वहां मौसम में सुधार होने की संभावना है.
#WATCH राजस्थान: अजमेर में तेज़ बारिश के बाद जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कर्मचारी वार्ड से पानी निकालते नज़र आए। pic.twitter.com/uEWeq7Ud65
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2023
वहीं सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कर्मचारी एक वार्ड से पानी निकालने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL























