Bikaner Cylinder Blast: राजस्थान के बीकानेर गैस सिलेंडर ब्लास्ट में अब तक 9 की मौत, 4 घायल, अशोक गहलोत ने जताया दुख
Bikaner Gas Cylinder Blast: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने की घटना में 9 लोगों की मौत पर गंभीर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस घटना से गहरा दुख हुआ.

Bikaner Gas Cylinder Blast News: राजस्थान के बीकानेर जिले से गुरुवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है. दरअसल, गैस सिलेंडर फटने की घटना में मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है. इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं. घायलों की हालत गंभीर है.
इस हादसे के विरोध में बीकानेर स्वर्णकार समाज के लोग बैठे धरने पर बैठ गए हैं. लोगों का कहना है कि हादसे की आशंका की शिकायत 8 महीने पहले लोगों ने की थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस पर गौर नहीं फरमाया.
बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से 9 लोगों की दुखद मौत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस कठिन समय में ईश्वर उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 8, 2025
राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से 9 लोगों की मौत पर गंभीर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा, "इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस कठिन समय में ईश्वर उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
मृतकों के परिजनों के मिले 15-15 लाख मुआवजा
बीकानेर गैस सिलेंडर ब्लास्ट के विरोध में धरने पर बैठक स्वणकार समाज के लोगों का दावा है कि उन लोगों ने बिल्डिंग की शिकायत 8 महीने पहले स्थानीय प्रशासन के अफसरों से की थी. धरने पर बैठे लोग बतौर सबूत शिकायत पत्र की कॉपी सभी को दिखाने के लिए अपने रखे हुए हैं.
स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मनीष सोनी, जयनारायण सोनी, सुनील सोनी, कांग्रेस नेता मदन मेघवाल और मजीद खोखर ने सरकार से पीड़ित के परिजनों के लिए 15-15 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है. इसके अलावा, लोगों ने इस हादसे की SIT जांच कराने की भी मांग की है.
SIT से जांच की मांग
स्वर्णकार समाज के लोगों ने बिल्डिंग के मालिक को भी गिरफ्तार करने की मांग की है. नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने कहा, "तंग इलाके सिलेंडर ब्लास्ट और मलबे जमा होने से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी परेशानी हुई. बुधवार दोपहर कोतवाली इलाके में अंडरग्राउंड में बनी दुकानों में विस्फोट हुआ था. इस मामले की जांच जारी है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















