गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद की फोटो शेयर करने वाला अरेस्ट, पूछताछ में बताई हैरान करने वाली बात
Bhilwara News: भीलवाड़ा में युवक ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद इब्राहिम की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कीं. पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है. उसने कहा है कि उसने गलती से ऐसा किया था.
Bhilwara News: दहशतगिरि और डॉनगिरी का जुनून आज के युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है. अपने साथियों और आम लोगों के बीच चर्चा में रहने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर कुख्यात गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड डॉन के पोस्ट कर अपनी दहशत बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना इलाके के एक युवक ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और डॉन दाऊद इब्राहिम की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस पोस्ट पर कमेंट कर दहशतगर्दी करना उस समय महंगा पड़ गया जब साइबर क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर आमजन में दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई करने का ऑर्डर मिला है. इसके चलते हमीरगढ़ कस्बे के कविनगर निवासी आकाश भांबी (20) पिता राजू भांबी ने अपने इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर पोस्ट की और उस पर टिप्पणी की थी.
इस पर हमीरगढ़ पुलिस ने आकाश को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया. फिलहाल, पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार उसने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी?
आरोपी युवक ने खाई ये कसम
हमीरगढ़ पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी आकाश ने अपना गुनाह कबूल लिया. साथ ही उसने कहा कि अब वो ऐसे चीजें नहीं करेगा. आगे उसने बताया कि वो इंस्टाग्राम चला रहा था, तभी उसे लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की स्टोरी दिखाई दी और गलती से उसने उस स्टोरी को खुद की आईडी पर लगा दी.
गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई अभी चर्चा में
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मारने की धमकी देने और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड में शामिल होने की आशंका के चलते चर्चा में बना हुआ है. वहीं, डॉन दाऊद इब्राहिम भी बॉलीवुड स्टार को धमकी देने, रंगदारी वसूलने, अपहरण-फिरौती और मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट के लिए चर्चा में रहता है.
क्राइम ब्रांच इन दहशतगर्द गैंगस्टर और डॉन की पोस्ट करने वाले ओर कमेंट करने वाले लोगों पर साइबर टीम बराबर नजर बनाए हुए है. इसी के चलते संदिग्ध पोस्ट होने पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: सभी सीटों पर बगावत की 'आग', BJP अध्यक्ष बोले- 'सब कंट्रोल हो जाएगा'