Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तिरंगे के रंग में रंगा भीलवाड़ा, भारत मां के जयकारों से गूंज उठा आसमान
BJP Tiranga Yatra: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा में भारतीय सेना के सम्मान में हजारों लोग तिरंगा यात्रा का हिस्सा बने. 108 मीटर लंबे तिरंगे और देशभक्ति गीतों ने लोगों में जोश भरा.

Bhilwara BJP Tiranga Yatra: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के सम्मान में शहर के हजारों लोग तिरंगा यात्रा में उमड़ पड़े. राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा समिति के आह्वान पर आयोजित तिरंगा यात्रा को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने स्थानीय चित्रकूट धाम से रवाना किया.
इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, तिरंगा यात्रा जिला संयोजक महापौर राकेश पाठक, विधायक उदयलाल भड़ाना, लादूलाल पितलिया, गोपाल खंडेलवाल, जब्बर सिंह सांखला, लालाराम बैरवा, अशोक कोठारी, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, बालुलाल चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
'भारतीय सेना ने दुश्मनों को दिया मुंहतोड़ जवाब'
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकी ठिकानों को तो बर्बाद किया ही साथ ही दुश्मनों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया. इसी के साथ पूरे विश्व को अपने शौर्य और पराक्रम से यह संदेश भी दिया कि देश के सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाली ताकतों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इसी वीर सेना के सम्मान में पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इन यात्राओं को देशवासियों का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है.
इससे पूर्व प्रारंभ में राष्ट्र गीत के संगान के साथ प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा राजेंद्र मार्ग, मुरली विलास, अंबेडकर सर्किल, गोल प्याऊ, बजरंगी चौराहा, सुभाष मार्केट से पुनः गोल प्याऊ, संकट मोचन मंदिर होते हुए चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान हजारों लोग पूरे जोश और जुनून के साथ देशभक्ति गीतों की धुन पर हाथों में तिरंगा थामे वंदे मातरम, जय हिंद की सेना और भारत मां के जयकारे लगाते नजर आए. वहीं मार्ग में जगह जगह विभिन्न संगठनों एवं व्यापार मंडलों ने तिरंगा यात्रा का पलक पांवड़े बिछाकर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.
शहरवासियों ने थामा 108 मीटर लंबा तिरंगा
तिरंगा यात्रा में महंत बाबूगिरी, महंत संतदास ,संत लालदास, पुजारी मुरारी पांडे का सान्निध्य प्राप्त हुआ. इसी के साथ यात्रा के दौरान अतिथियों ने अंबेडकर सर्किल पर बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं सुभाष मार्केट में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. तिरंगा यात्रा को व्यवस्थित और सुचारु रूप से निकालने के लिए यात्रा संयोजक महापौर राकेश पाठक और बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने स्वयं कमान संभाली और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरे यात्रा मार्ग पर अलर्ट मोड में रहे.
तिरंगा यात्रा के दौरान 108 मीटर लंबा तिरंगा थामे शहरवासियों ने यात्रा में जोश भर दिया. वहीं राफेल विमान और माली समाज की तैयार झांकी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. तिरंगा यात्रा के दौरान आगे की पंक्ति में चल रहे पुलिस बैंड, महेश बचत और साख समिति के महिला बैंड आकर्षण का केंद्र बने रहे. बैंड की धुनों ने लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावनाओं को और अधिक प्रबल कर दिया. इसी प्रकार स्केटर्स, दुर्गा शक्ति अखाड़े, खिलाड़ियों, होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स, होमगार्ड्स ने भी माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया.
संयोजक राकेश पाठक ने जताया आभार
Source: IOCL






















