राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- 'मैं और सचिन पायलट अलग कब थे, प्यार और मोहब्बत...'
Ashok Gehlot News: अशोक गहलोत सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के मौके पर दौसा पहुंचे थे, जहां उन्होंने सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया.

Ashok Gehlot On Sachin Pilot: राजस्थान के दौसा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.
अशोक गहलोत ने दौसा में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हम दोनों दूर कब थे. हम कभी भी दूर नहीं थे. प्यार और मोहब्बत बनी रहती है और बनी रहेगी." इसके अलावा राजेश पायलट के लिए अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "आज दौसा के राजेश पायलट पॉलिटेक्निक कॉलेज में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की."
आज दौसा के राजेश पायलट पॉलिटेक्निक कॉलेज में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. श्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/uByMtdZrjG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 11, 2025
मुझे अच्छा लगा- पायलट
वहीं सचिन पायलट ने कहा, "आज मेरे पिता की 25वीं पुण्यतिथी है. ये कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था. कई लोग आए, मुझे बहुत अच्छा लगा. हम सभी पहले भी एक थे और अब समय ये है कि हम सभी को मिलकर काम करना है, क्योंकि कांग्रेस ही है जो बीजेपी को देशभर में चुनौती दे सकती है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























