हाथ मिलाए, मुस्कुराए, साथ बैठे, अशोक गहलोत से मिले सचिन पायलट, वीडियो वायरल
Sachin Pilot meets Ashok Gehlot: सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की 11 जून को 25वीं पुण्यतिथि है. सचिन पायलट ने गहलोत को श्रद्धांजलि समारोह का न्यौता दिया.

सचिन पायलट ने शनिवार (7 जून) को राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. वहीं गहलोत ने इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया है जो वायरल है. दरअसल, 11 जून को पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है. इस मौके पर दौसा में एक श्रद्धांजलि समारोह होगा. पायलट ने गहलोत को इसमें शामिल होने के लिए न्यौता दिया.
सचिन पायलट ने शेयर की तस्वीर
सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा, "आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से मुलाकात की. मेरे पिता स्व. राजेश पायलट जी की 25वीं पुण्यतिथि पर 11 जून को दौसा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उन्हें शामिल होने के लिए निवेदन किया."
AICC महासचिव श्री @SachinPilot ने आवास पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. श्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 7, 2025
मैं और राजेश पायलट जी 1980 में पहली बार एक साथ ही लोकसभा पहुंचे एवं लगभग 18 साल तक साथ में सांसद रहे। उनके आकस्मिक निधन का दुख हमें… pic.twitter.com/GPLuXMtLKw
अशोक गहलोत ने क्या कहा?
अशोक गहलोत ने कहा, "AICC महासचिव सचिन पायलट ने आवास पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. श्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया. मैं और राजेश पायलट जी 1980 में पहली बार एक साथ ही लोकसभा पहुंचे एवं लगभग 18 साल तक साथ में सांसद रहे. उनके आकस्मिक निधन का दुख हमें आज भी बना हुआ है. उनके जाने से पार्टी को भी गहरा आघात लगा."
गौरतलब है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच कैसे संबंध रहे हैं ये किसी से छुपे नहीं है. दोनों दिग्गज नेताओं के बीच अनबन की स्थिति रही है. कई बार तो बात आलाकमान तक जा पहुंची. अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के लिए 'गद्दार' जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया. गहलोत के सीएम रहते पायलट ने सरकार के खिलाफ अनशन कर दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















