जैसलमेर हादसे में अशोक गहलोत के रिश्तेदार की मौत, सड़क पर बने गड्ढे में पलटी कार
Jaisalmer News: जैसलमेर में एक सड़क दुर्घटना में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिश्तेदार रुद्रवीर सिंह की मृत्यु हो गई. इंडोर स्टेडियम के पास सड़क पर गड्ढे के कारण उनकी कार पलट गई.

Jaisalmer Road Accident: राजस्थान के जैसलमेर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी रिश्तेदार की मौत हो गई. जैसलमेर में इंडोर स्टेडियम के पास सड़क पर बने एक गड्ढे में कार पलटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ.
दरअसल, हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति का नाम रुद्रवीर सिंह है, जो अशोक गहलोत के सगे भाई के पोते हैं. 21 साल के रुद्रवीर सिंह गहलोत चार अन्य लोगों के साथ रात को एक रिसॉर्ट से निकलकर अपने घर जा रहे थे. तभी सड़क पर गड्ढे की वजह से उनकी कार पलट गई.
जोधपुर में अंतिम संस्कार
इस हादसे में रुद्र वीर की मौत हो गई, जबकि कार सवार चार अन्य लोग घायल हो गए. जोधपुर के पैतृक आवास पर रुद्रवीर सिंह का अंतिम संस्कार होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















