अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हिंदू धर्म के प्रति दिखाई आस्था, शिला माता मंदिर में झुकाया सिर
JD Vance Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपने जयपुर दौरे के दूसरे दिन आमेर का किला देखने पहुंचे, यहां चंदा और पुष्पा नाम की दो हथिनी ने खास अंदाज में उनका स्वागत किया.

America Vice President Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने अपने भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार (22 अप्रैल) को जयपुर में शिला देवी मंदिर में बाहर से ही दर्शन किया. इससे पहले वह सोमवार को नई दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के लिए गए थे.
शिला देवी का मंदिर जयपुर में आमेर के किले में स्थित है. चार सौ साल से ज्यादा पुराने इस मंदिर का निर्माण राजा मानसिंह ने कराया था. मान्यता यह है कि देवी काली के स्वरूप में विराजमान शिला माता अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस सुबह करीब साढ़े दस बजे मंदिर के बाहर पहुंचे. सीढ़ियों से चढ़कर मंदिर तक वह पैदल ही गए. इस दौरान पत्नी ऊषा और बच्चे भी साथ थे. डेविड वेंस और परिवार के दूसरे सदस्य मंदिर के अंदर तो नहीं गए लेकिन कुछ पल के लिए रुक कर देवी मां को नमन किया. सिर झुकाने के बाद पूरा परिवार आगे बढ़ते हुए शीश महल के लिए चढ़ गया. अपनी ऊषा इस दौरान खासी भावुक नजर आईं.
शिला माता मंदिर में झुकाया सिर
भारतीय मूल की ऊषा के साथ शादी होने की वजह से अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस की हिंदू मंदिरों और मान्यताओं वाले स्थलों में गहरी आस्था है. यही वजह है कि भारत दौरे के पहले दिन उन्होंने नई दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए थे और दूसरे दिन जयपुर में शिला माता के मंदिर में बाहर से ही शीश नवाया.
सीएम-डिप्टी ने किया स्वागत
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपने जयपुर दौरे के दूसरे दिन मंगलवार (22 अप्रैल) आमेर का किला देखने पहुंचे. उपराष्ट्रपति वेंस के साथ उनकी पत्नी ऊषा और तीनों बच्चे भी थे. आमेर के किले में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पारंपरिक भारतीय अंदाज में पूरे परिवार का स्वागत किया. विदेशी मेहमानों के स्वागत में आमेर के किले में रेड कारपेट बिछाई गई थी. कारपेट के दोनों तरफ फूल बिछाए गए थे.
62 लाख के गहने पहन हथनियों ने पहनाई माला
चंदा और पुष्पा नाम की दो हथिनी ने खास अंदाज में विदेशी मेहमानों का अभिनंदन किया. इन दोनों हथिनी को बासठ लाख रूपये की ज्वेलरी और ड्रेस पहनाई गई थी. अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने आमेर के किले में डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त बिताया. इस दौरान उन्होंने किले के एक-एक हिस्से को देखा. आशीष महल और झील के साथ ही शीला देवी मंदिर को निहारा. सीढ़ियां चढ़ते वक्त वह बेटे को गोद में लिए हुए नजर आए. उनके कार्यक्रम के मद्देनजर आमेर का किला आधे दिन पर्यटकों के लिए बंद रहा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















