अजमेर दरगाह में मंदिर का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी, दिल्ली में शिकायत दर्ज
Ajmer Dargah News: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर के ऊपर बने होने के दावे को लेकर विवाद गहरा गया है. इस बीच दावा करने वाले याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता को फोन पर सिर कलम करने की धमकी दी गई है.

Ajmer Sharif Dargah News: राजस्थान के अजमेर दरगाह में मंदिर का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर गुप्ता का सिर कलम करने की धमकी दी. दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता ने अजमेर की स्थानीय अदालत में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को शिव मंदिर के ऊपर बनाए जाने का दावा किया था. विष्णु गुप्ता अभी दिल्ली में है. उन्होंने खुद जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दो फोन कॉल आए हैं, जिसके बाद उन्होंने शनिवार को दिल्ली के बाराखंबा रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई.
मेरा सिर कलम करने की धमकी- विष्णु गुप्ता
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने दावा करते हुए कहा, ''एक फोन कॉल भारतीय नंबर से आया था, जबकि दूसरा फोन कॉल कनाडा आया था. गुप्ता ने दावा किया, 'कनाडा से कॉल करने वाले ने अजमेर की अदालत में याचिका दायर करने पर मेरा सिर कलम करने की धमकी दी. उसने धमकी दी कि अजमेर दरगाह के संबंध में याचिका दायर करके मैंने बहुत बड़ी गलती की है.''
ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं- विष्णु गुप्ता
गुप्ता ने कहा आगे कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. अजमेर की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर अजमेर दरगाह समिति, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI), दिल्ली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अदालत द्वारा याचिका स्वीकार करने और नोटिस जारी करने के अदालत के कदम से देशभर में विवाद छिड़ गया है.
मुस्लिम नेताओं ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला कदम बताया है, जबकि BJP नेताओं ने इस दावे का समर्थन करते हुए तर्क दिया है कि आक्रमणकारियों ने मंदिरों के ऊपर मस्जिदें बनाई थीं. मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
करोड़ों का लुटेरे और हत्यारे ने पुलिस को दिया चकमा, पुष्कर-मुंबई में भिखारी बनकर मांग रहा था 'भीख'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















