बदले गए लुधियाना के पुलिस कमिश्नर, कुलदीप सिंह चहल का तबादला, अब स्वपन शर्मा संभालेंगे चार्ज
Ludhiana Police Commissioner: लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल का ट्रांसफर हो गया है. अब स्वपन शर्मा लुधियाना के नए कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं.

Ludhiana New Police Commissioner: पंजाब के लुधियाना में पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल का तबादला हो गया है. अब IPS अधिकारी स्वपन शर्मा को लुधियाना का कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा, हरमनबीर सिंह को फिरोजपुर की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें फिरोजपुर का डीआईजी रेंज बनाया गया है. बताया जा रहा है कि प्रशासन की कार्यक्षमता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है.
कुलदीप सिंह चहल की तैनाती की घोषणा अभ तक नहीं की गई है. गौरतलब है कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर कुछ ही समय में उपचुनाव होने वाला है. ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर किया जाएगा. इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजकर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना का दौरा भी किया था. इस दौरान आम जन से पुलिस का फीडबैक लिया गया था.
2009 UPSC बैच के अधिकारी हैं स्वपन शर्मा
IPS अधिकारी स्वपन शर्मा पंजाब पुलिस में DIG रैंक पर हैं. उनके पिता महेश चंद्र शर्मा सेना में कर्नल थे. बठिंडा से इंजीनियरिंग करने के बाद स्वपन शर्मा ने साल 2008 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा का एग्जाम क्लियर किया. उनकी पहली नियुक्ति शिमला के चौपाल में ब्लॉक डेवलपमेंट अफसर के रूप में हुई. कुछ समय बाद स्वपन शर्मा ने साल 2009 में UPSC एग्जाम क्लियर की.
IPS ट्रेनिंग के बाद स्वपन शर्मा ने पंजाब कैडर सेलेक्ट किया और राजपुरा, लुधियाना और अन्य शहरों में उन्हें तैनाती मिली. 10 महीने तक स्वपन शर्मा ने पंजाब सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभाली. स्वपन शर्मा को दो बार AIG काउंटर इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस दौरान उन्होंने देश और विदेश की आतंकी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की.
ASP रहते हुए स्वपन शर्मा ने शराब तस्करों और गैंगस्टर के खिलाफ कई एक्शन लिए और चार बार डिस्क पुरस्कार से स्वपन शर्मा को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें: पादरी बजिंदर सिंह यौन शोषण के मामले में दोषी करार, 1 अप्रैल को सजा का होगा ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















