अमृतसर जहरीली शराब कांड के दिल्ली से जुड़े तार, दो व्यापारी गिरफ्तार, व्हाट्सएप चैट ने खोले राज
Amritsar Poisonous Liquor Case: पुलिस ने दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से दो कारोबारियों रविंदर जैन और ऋषभ जैन को गिरफ्तार किया है. शराब में इस्तेमाल होने वाला मेथनॉल से भरा एक ट्रक भी ऋषभ ने ही भेजा था.

Amritsar Poisonous Liquor Case: अमृतसर जिले के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से हुई 21 से ज्यादा लोगों की मौत ने पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया है. इस खतरनाक रैकेट को लेकर पुलिस ने अब एक बड़ा खुलासा किया है और दिल्ली से दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से दो कारोबारियों रविंदर जैन और ऋषभ जैन को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड साहब सिंह दिल्ली के व्यापारी ऋषभ जैन के संपर्क में था.
पुलिस को दोनों के बीच की व्हाट्सएप चैट से कई अहम सुराग मिले हैं. चैट से ये साफ हो गया है कि साहब सिंह ने ऋषभ जैन को पैसे ट्रांसफर किए थे और शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला मेथनॉल से भरा एक ट्रक भी ऋषभ ने ही भेजा था.
अब तक 10 लोगों की हुई गिरफ्तारी
जांच के दौरान जब पुलिस ने मास्टरमाइंड साहब सिंह का मोबाइल खंगाला तो उसमें उसकी पूरी चैट हिस्ट्री सामने आ गई. इससे इस जहरीली शराब नेटवर्क की परतें खुलती चली गई. अब पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी. ताकि इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों का भी पता लगाया जा सके.
पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के मोबाइल की जांच की जा रही है ताकि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है, उसका पता लगाया जा सके.
सीएम भगवंत मान ने कड़े से कड़ा एक्शन लेने की बात कही
बता दें कि अमृतसर में सोमवार (12 मई) को शहर जहरीली शराब पीकर 17 लोगों की मौत हो गई है, जो अब मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. इस मामले में एक्शन लेते हुए एसएचओ और डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं सीएम भगवंत मान ने कड़े से कड़ा एक्शन लेने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें: Punjab School Reopen: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद पंजाब में खुले स्कूल, कहां-कहां थे बंद?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















