महाराष्ट्र के ठाणे में दर्दनाक हादसा, ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से एक की मौत, चालक घायल
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के रूनवाल नगर में बेमौसम बारिश के दौरान एक ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिर गया जिससे एक शख्स (यात्री) की मौत हो गई, वही रिक्शा चालक बुरी तरह घायल है

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के रूनवाल नगर में बेमौसम बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, बेमौसम बारिश के दौरान एक ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिर गया जिससे एक शख्स (यात्री) की मौत हो गई. और वही रिक्शा चालक बुरी तरह घायल है,जिसको नजदीकी अस्पताल में एडमिट किया गया है.
ठाणे महानगर पालिका के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार शाम 6 बजे के करीब हुआ,पेड़ जब रिक्शे पर गिरा उस समय रिक्शा में एक यात्रा सवार था और वो अपने घर की तरफ जा रहा था. मृतक की पहचान तौफिक सौदागर के रूप में हुई है, रिक्शा चालक शफीक शब्बीर इस घटना में घायल है, बारिश के बीच पेड़ गिर गया और रिक्शा इसकी चपेट में आ गया.
तीन लोगों की हो गई थी मौत
वही मंगलवार (6 मार्च) रात ठाणे जिले के कोलसेवाडी इलाके में बेमौसम बारिश के दौरान एक ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, मृतकों की पहचान रिक्शा चालक उमाशंकर वर्मा (53), नंदा राउत (35) और सीताराम शेलके (45) के तौर पर हुई,तीनों व्यक्ति ऑटो रिक्शा में सवार थे,इस दौरान बारिश बारिश के बीच पेड़ गिर गया और वे इसकी चपेट में आ गए.
मुंबई में आंधी-बारिश के बीच गर्मी से राहत
एक अन्य खबर में मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार (6 माई) शाम अचानक आए तूफान और हुई भारी बारिश के बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाओं और सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न हुआ. पड़ोसी ठाणे और रायगढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में भी आंधी के साथ बारिश हुई. बोरीवली, कांदिवली, मलाड, अंधेरी और बांद्रा जैसे कुछ पश्चिमी उपनगरों में भारी बारिश हुई, जबकि पूर्वी उपनगरों और द्वीप शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ धूल भरी आंधी के बाद हल्की से मध्यम बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: महायुती सरकार का बड़ा फैसला, इन प्रसिद्ध मंदिरों-तीर्थ स्थलों के लिए 5,000 करोड़ से अधिक की मंजूरी
Source: IOCL






















