Mumbai News: मुंबई के पवई में पालतू श्वान का आतंक, लगातार हमलों के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
Mumbai Latest News: मुंबई के पवई इलाके में गणेश चुक्कल नामक व्यक्ति के पालतू श्वान द्वारा लगातार लोगों पर हमले हो रहे थे. शिकायतों के बावजूद, चुक्कल ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Maharashtra News: मुंबई के पॉश इलाके पवई की हीरानंदानी गार्डन सोसायटी में पालतू श्वान द्वारा लगातार लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं. अब तक तीन लोगों को काटे जाने के बावजूद जब श्वान मालिक ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो पवई पुलिस ने गणेश चुक्कल के खिलाफ बीएनएस की धारा 291 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, सोसाइटी में रहने वाले मुसिल जैकब (39) ने 26 मई को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि चुक्कल के पास तीन जर्मन शेफर्ड और एक केन कोर्स नस्ल का श्वान है, जिन्हें वे बिना किसी मास्क या सेफ्टी के घुमाते हैं. शिकायत में कहा गया है कि 13 मार्च की सुबह 10 बजे चुक्कल का एक श्वान बिल्डिंग में रहने वाली अदिति भाटिया के श्वान पर झपट पड़ा और उनके श्वान को घायल कर दिया. जब अदिति ने इस बात की शिकायत चुक्कल से की तो उन्होंने उल्टा जवाब दिया.
जर्मन शेफर्ड ने किया हमला
इसके बाद 24 मार्च की सुबह 11:30 बजे उनके श्वान ने बिल्डिंग में रहने वाले माइकल शॉ के श्वान पर चुक्कल के जर्मन शेफर्ड ने हमला किया और उसे घायल कर दिया और फिर 29 मार्च की दोपहर 1:30 बजे बिल्डिंग में रहने वाले अनुज सूर इमारत के रैम्प अपने श्वान के साथ वॉक कर रहे थे, तभी चुक्कल का डॉग हैंडलर उनके जर्मन शेफर्ड को लेकर आया, उस समय उसके चेहरे लार सेफ्टी मास्क नहीं था और तभी उस श्वान में अनुज और उनके श्वान को भी काट लिया गया.
शिकायतों के बावजूद आरोपी ने की लापरवाही
इतना ही नहीं, 17 मई को शिकायतकर्ता मुसिल जैकब पर भी उनके श्वान ने हमला कर दिया. बार-बार चेतावनियों और शिकायतों के बावजूद आरोपी ने लापरवाही जारी रखी. पवई पुलिस स्टेशन सूत्रों ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. जल्द ही आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिंदे गुट के संजय निरुपम का उद्धव ठाकरे के बेटे पर बड़ा आरोप, 'आदित्य ठाकरे और उनके एक्टर दोस्त ने...'
Source: IOCL





















