शिंदे गुट के संजय निरुपम का उद्धव ठाकरे के बेटे पर बड़ा आरोप, 'आदित्य ठाकरे और उनके एक्टर दोस्त ने...'
मुंबई में मीठी नदी से गाद निकालने के मामले में हुई गड़बड़ी को लेकर संजय निरुपम ने कहा कि आदित्य ठाकरे और डीनो मोरिया की भूमिका की जांच होनी चाहिए. एक्टर से पिछले दिनों मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी.

Mithi River Desilting Scam: मुंबई के मीठी नदी घोटाले में शिवसेना ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और एक्टर डीनो मोरिया पर बड़ा आरोप लगाया है. शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने कहा कि आदित्य ठाकरे और डीनो मोरिया करीबी दोस्त हैं.
मोरिया से पिछले दिनों महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की थी. दावा है कि इस मामले में गिरफ्तार दो बिचौलियों के साथ बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया से संबंध है.
क्या है मामला?
बता दें कि पुलिस ने मुंबई से होकर बहने वाली मीठी नदी से गाद निकालने से संबंधित 65 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के सिलसिले में ठेकेदारों और नगर निगम अधिकारियों समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
आरोप है कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने गाद निकालने के ठेके के लिए निविदा तैयार की थी, ताकि काम के लिए जरूरी मशीनरी के एक खास आपूर्तिकर्ता को फायदा हो.
संजय निरुपम ने कहा, ''मुंबई में 26 मई को जोरदार बारिश हुई . जलजमाव से लोगों को दिक्कतें हुई . उद्धव ठाकरे के सुपुत्र आदित्य ठाकरे ने मुंबई के निर्माणाधीन इंफ्रा काम में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, लेकिन मुंबई में पानी भरने के दो कारण है एक नाला सफाई और दूसरा मीठी नदी. साल 2005 में 26/07 को 900 mm से अधिक बारिश हुई थी. तब ठाकरे परिवार बाला साहेब को छोड़कर फाइव स्टार होटल में चले गए थे, लेकिन परसों एकनाथ शिंदे खुद कंट्रोल रूम में मुआयना कर रहे थे.''
उद्धव ठाकरे और आदित्य कांट्रैक्ट देते थे- संजय निरुपम
उन्होंने कहा, ''साल 2005 से 1200 करोड़ रुपये मीठी नदी की सफाई में खर्च किया गया. इसमें कथित करप्शन की जांच के लिए मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया है. 18 अलग अलग कांट्रेक्टर को मीठी नदी सफ़ाई का काम दिया गया था. साल 2005-2022 तक BMC में शिवसेना की सत्ता थी और बिना मातोश्री के परमिशन के कांट्रैक्ट नहीं मिलता था. मातोश्री से कांट्रैक्ट , उद्धव ठाकरे और आदित्य कांट्रैक्ट देते थे.''
संजय निरुपम ने कहा, ''EOW की जांच में फिल्म एक्टर डीनो मोरिया का नाम आया, एक्टर का मीठी नदी सफ़ाई से क्या संबंध है? आदित्य ठाकरे के करीबी डीनो मोरिया हैं. दिशा सालियन मृत्यु प्रकरण में दिशा के पिता ने डीनो मोरिया और आदित्य पर गंभीर आरोप लगाया था. दोनों के करीबी संबंध रहे हैं.''
उन्होंने कहा, ''आदित्य ठाकरे ने डीनो मोरिया को मुंबई में ओपन जिम खोलने का कांट्रैक्ट दिया था. डीनो मोरिया की जांच हो रही है, उसके भाई की जांच हो रही है, इसी तरह आदित्य ठाकरे की जांच होनी चाहिए. मुंबई में पानी भरता है, जलजमाव होता है, इसके लिए उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे जिम्मेदार हैं. मातोश्री की भूमिका है. आदित्य ठाकरे और डीनो मोरिया की भूमिका की जांच होनी चाहिए.''

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL