Maharashtra: 'शिंदे और उनकी पार्टी को...', शिवसेना के विज्ञापन पर रार के बाद BJP ने कार्यकर्ताओं को दी ये चेतावनी
Maharashtra Politics: कुछ दिनों से BJP और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है. इस बीच अब चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने कार्यकर्ताओं को इस मामले को और नहीं बढ़ाने की बात कही है.

Shiv Sena Ad: कहां 50 और कहां 105? चंद्रशेखर बावनकुले की ये टिप्पणी उस वक्त सामने आयी जिस दिन ठाणे से उल्हासनगर में एक पोस्टर लगाया गया था. इसमें ये भी कहा गया था की बीजेपी का बहुत बड़ा दिल है. इसके अतिरिक्त ये भी कहा गया देवेंद्र गंगाधरराव फडनवीस का तो नाम ही काफी है. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपनी पार्टी के नेताओं को चेतावनी दी है की वे इस गठबंधन समर्थन के खिलाफ कोई व्याख्या या किसी प्रकार का कोई बैनर ना लगाए.
बीजेपी की अपने कार्यकर्ताओं को चेतावनी
ये चेतावनी इसलिए दी गयी है क्योंकि पिछले तीन दिनों से बीजेपी और शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है. यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब शिवसेना की तरफ से एक विज्ञापन दिया गया जिसमें एकनाथ शिंदे को देवेंद्र फडणवीस से कम दिखाया गया था. इस विज्ञापन में सर्वे के हवाले ये ये बताया गया था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आगे हैं.
एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने कहा की अब ये चैप्टर आगे नहीं खुलेगा. मैंने अपने पार्टी के नेताओं से कहा है की वे सब अब हमारे गठबंधन साथी के खिलाफ कोई भी पोस्टर या प्रतिक्रिया ना दे. इसपर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, इस विवाद को इतना अहम हिस्सा नहीं मान सकते और एक पोस्टर सरकार को अलग नहीं कर सकती. ये भी बता दें, इस पोस्टर पर विवाद खड़ा होने के बाद दो दिनों तक कोई सरकारी कार्यक्रमों में साथ नहीं आने के बाद गुरूवार को मुख्यमंत्री शिंदे और फडणवीस ने पालघर में एक साथ मंच पर दिखाई दिए. इसपर एकनाथ शिंदे ने कहा, फडणवीस बहुत मजबूत रिश्ते बनाते हैं और ये गठबंधन भी बिना किसी स्वार्थ के हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























